शिवपुरी। शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा के सेवाखडी गांव में दूषित पानी पीने से दर्जनों लोग उल्टी दस्त के शिकार हो गए है। हैजा जैसी बीमारी फैलने के कारण स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार गांव पर नजर बनाए हुए है और ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है। गांव में हैजा फैलने पर पोहरी के विधायक कैलाश कुशवाह आज मरीजों से मिलने के लिए जिला अस्पताल पहुंच गए,अस्पताल के निरीक्षण के बाद विधायक कुशवाह ने मरीज के साथ जानवरों जैसा व्यवहार किया जा रहा है।
पोहरी थाना सीमा में आने वाले गांव सेवाखेडी गांव में पिछले 6 दिनों से ग्रामीण एक हैंडपंप का पानी पी रहे है,बताया जा रहा है इस हैंडपंप के पास पानी जमा हो गया,जिससे हैंडपंप के पास दलदल और कीचड़ हो गई और इस पानी में मक्खी मच्छर पल रहे है यह पानी संभत:हैंडपंप में बैठ रहा है और इसी पानी को पीने से सेवाखेडी में लगभग 40 लोग उल्टी दस्त का शिकार हो गए है।
जाटव मोहल्ला का हैंडपंप ने कर दिया लोगो को बीमार
बताया जा रहा है कि खेवाखेडी के जाटव मोहल्ले में रहने वाले लोग बीमार हुए है,इसी मोहल्ले में यह हैडपंप लगा है,विधायक प्रतिनिधि नारायण सिंह शाक्य ने बताया कि यह बीमारी 2 दिन पूर्व में फैली है अचानक से लोगो को उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी,लोगों को कुछ समझ में आता जब तक पूरे मोहल्ले को इस बीमारी ने अपनी चपेट में लिया।
विधायक प्रतिनिधि नारायण सिंह शाक्य ने बातया कि चार लोग पोहरी में इलाज करा रहे है वही 40 से अधिक लोग जिला अस्पताल में भर्ती है और कुछ लोगों का इलाज मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में चल रहा है। प्रतिनिधि ने कहा कि जिला अस्पताल में नवीन जाटव,आशीष जाटव,रिसव जाटव,चरनू जाटव,दीपक जाटव,रचना जाटव,सोहानी जाटव,जिन्ना खॉ,प्रीति जाटव,मुस्कान,जान्हवी माया जाटव,संजना जाटव,सीमा जाटव हैमलता जाटव,सैंकी जाटव,प्रेमवती जाटव,मुकेश जाटव,प्रदीप जाटव,गोलू धाकड,लक्ष्मी जाटव
ऐसा लग रहा है कि जानवरों का हॉस्पिटल है
सेवाखेड़ी गांव में दूषित पानी से बीमार हुए लोगों की सूचना मिलने के बाद आज पोहरी से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाहा जिला अस्पताल पहुंचे थे। जहां उन्होंने बीमार लोगों से चर्चा कर उनका हाल जाना था। इस दौरान विधायक ने अस्पताल में व्याप्त अवस्थाओं सहित डॉक्टर और नर्सों के द्वारा मरीजों से किये जा रहे व्यवहार को लेकर चिंता जाहिर की साथ ही इसकी शिकायत सिविल सर्जन डॉक्टर बी एल यादव से भी की।
इस दौरान कैलाश कुशवाहा का कहना था कि जिला अस्पताल में उपचार कर रहे डॉक्टरों को ऐसा व्यवहार करना चाहिए जैसे वह घर पर आए दिखाने मरीज के साथ करते हैं। इस दौरान विधायक कैलाश कुशवाहा ने ड्यूटी डॉक्टर दिनेश राजपूत को भी अच्छा व्यवहार करने की नसीहत दी,और कहा ऐसा लग रहा है कि यह जानवरों का हॉस्पिटल है।
400 बिस्तर के अस्पताल में 600 से ज्यादा मरीज हैं भर्ती
विधायक कैलाश कुशवाहा की नाराजगी को देखते हुए जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर बी एल यादव ने विधायक को बताया कि जिला अस्पताल 400 बिस्तर का अस्पताल है। जबकि अस्पताल में वर्तमान में 600 से ज्यादा मरीज भर्ती है। जिनके उपचार की व्यवस्था में डॉक्टर सहित नर्स लगे हुए हैं। अधिक मरीजों की संख्या होने के चलते स्वास्थ्य सेवाएं देने में डॉक्टर सहित नर्सिंग स्टाफ को परेशानियों के दौर से भी गुजरना पड़ रहा है।
गंदे पानी के जलभराव के पास लगा हुआ था हैंड पंप
इधर सेवा खेड़ी गांव में उल्टी दस्त की बीमारी फैलने पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संजय ऋषिश्वर ने बताया कि गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौका मुआयना किया था। जहां ग्रामीण गंदे पानी के जलभराव के स्थल पर लगे हैंडपंप से पानी पी रहे थे। संभवत हैंडपंप से निकले दूषित पानी से ग्रामीण उल्टी दस्त का शिकार हुए हैं। पिछले तीन दिनों से लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में जाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है। सभी मरीजों का उपचार किया जा रहा है जल्द ही सभी मरीज स्वस्थ हो जाएंगे।