शिवपुरी। शिवपुरी जिले के नरवर क्षेत्र मे स्थित अटल सागर मडीखेडा डेम का वाटर लेवल मेंटेन रखने के लिए आज 4 गेट खोल दिए गए है। यह गेट 7:10 पर खोले गए है। इस गेट को 1.75 मीटर खोला गया है। डैम के इन गेट से 865.39 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। वर्तमान समय में मडीखेडा डेम का वाटर लेवल 344.25 है। मडीखेडा डैम प्रबवंन ने आज सुबह ही मडीखेडा डैम के गेट खोलने की पब्लिक सूचना जारी कर दी थी। डेम प्रबंधन ने सुबह बताया था कि शाम 7 बजे मडीखेडा डैम के गेट खोले जा सकते है।
कितना पानी छोड़ा जा रहा है,पढ़िए ध्यान से
क्यूसेक एक मात्रक इकाई होती है जिसका प्रयोग द्रव्यमान के वेग की मात्रा को दर्शाने में किया जाता है। यह इकाई बहते पानी की उस मात्रा को दिखाती है जो वह एक सेकंड के दौरान पार करता है. अगर हम कहें कि किसी नदी में पानी की मात्रा को क्यूसेक में मापा जा सकता है, तो यह हमें बताता है कि वह नदी या बांध के गेट मे से एक सेकंड में कितना पानी पार होता है।
क्यूसेक यह एक महत्वपूर्ण इकाई होती है जो पानी की आपूर्ति की गति और मात्रा को मापने में मदद करती है। क्यूसेक का मतलब क्यूबिक फीट पर सेकंड होता है, यानी एक फुट चौड़े, एक फुट लम्बे और एक फुट गहरे स्थान से 1 सेकंड में जितना पानी निकल सके, सामान्यतः एक क्यूसेक का मतलब 28.317 लीटर प्रति सेकंड पानी होता है।
आज मडीखेडा के 4 गेट पौने दो मीटर खोले गए है। इन चार गेट से 865.39 क्यूसेक प्रति सेकंड पानी प्रति सेकंड कूद रहा है। अगर इसको लीटर में कन्वर्ट करे तो 24505 लीटर पानी प्रति सेकंड छोडा जा रहा है। मडीखेडा डैम के गेट दो साल बाद खोले गए है।
जानिए मडीखेडा बांध के विषय में
नरवर क्षेत्र में सिंध नदी पर अटल सागर मड़ीखेड़ा बांध की बांध की ऊंचाई 62 मीटर है,बांध की लंबाई 1070 मीटर,स्पिलवे की लंबाई 176.50 मीटर,पूर्ण जलाशय का भराव का जलस्तर 346.25 मीटर,अधिकतम जल स्तर 346.85 मीटर,जलग्रहण क्षेत्र 5540 किमी,डूब क्षेत्र 5672.91 हेक्टेयर,प्रभावित गांव 13,द्वारों की संख्या - 10 है। इस बांध में तीन बिजली बनाने की 20-20 मेगावाट यूनिट है।