शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही है जहां आज एक महिला शिकायत लेकर पहुंची कि कुछ समय पहले गांव के ही रहने वाले ठाकुर ने मेरे साथ छेडछाछ की थी जिसकी शिकायत मैने भौंती थाने में दर्ज कराई, पुरानी रंजिश को लेकर ठाकुर के कहने पर मेरे जेठ जेठानी व पुरे परिवार ने मिल कर मुझे अपने घर में बांधकर मेरे साथ मारपीट की व मेरे गले की पुतरिया मंगल सूत्र व झुमके छिन लिये जिसके बाद मेरे पति ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस के आने पर लोगो ने मुझे छोडा।
जानकारी के अनुसार जयकुंवर पाल पत्नी हरभजन पाल निवासी बक्सनपुर चौकी खोड़ ने बताया कि मेरे ही गांव के रहने वाले ठाकुर रज्जू शाह ने मेरे साथ छेडछाड कि थी जिसकी शिकायत मैंने भौंती थाने में दर्ज कराई जिसकी रंजिश को लेकर कल सुबह 10 बजे मेरे पति हरभजन पाल कुएं पर जा रहा था तभी ठाकुर के कहने पर वह मेरे पति को गालियां देने लगे जब मैंने गाली देने से मना किया।
तो माखन पत्नी सुमन मलखान पत्नी पवना रामदास व विशाल पत्नी उमा तथा सीताराम पत्नी मिथला संजीव पत्नी निशा माखन व उसकी पत्नी सुमन ने मुझे मेरे घर से घसीटते हुए ले जाकर अपने घर में बंद कर मारपीट कर मेरी पुतरिया मंगल सूत्र व झूमके छिन लिये जिसके बाद मेरे पति ने पुलिस को फोन कर बताया जिसके बाद पुलिस के आने पर उन लोगो ने मुझे छोड दिया जिसकी शिकायत मैने खोड पुलिस चौकी में भी की लेकिन कहे अनुसार शिकायत दर्ज नहीं कि गई।