SHIVPURI NEWS - जिले में अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू, 3446 पद-27 हजार आवेदन

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के शिक्षा विभाग में अतिथि शिक्षकों के 3446 पर रिक्त है,शिक्षा विभाग की जमीनी ताकत अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति 8 अगस्त तक हो जानी थी लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग के एज्युकेशन पोर्टल के मेंटेनेंस के कारण अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया रुक सी गई थी इस कारण लोक शिक्षक संचालनालय ने 5 अगस्त को आदेश जारी कर अतिथि शिक्षकों की नियुक्तियों की तारीख बढ़ाकर 7 से 12 अगस्त कर दी है।

गेस्ट फैकल्टी मैनेजमेंट सिस्टम (जीएफएमएस) पोर्टल के जरिए अब 7

अगस्त से ज्वाइनिंग की प्रक्रिया प्रारंभ होने जा रही है।  जिले के सरकारी स्कूलों में अनुमानित 3446 खाली पद हैं। इन पदों पर अतिथि शिक्षक के रूप में सेवाएं देने के लिए 27 हजार से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं।

लोक शिक्षण संचालक ने 5 अगस्त को अतिथि शिक्षक नियुक्तियों को लेकर लेटर जारी किया है। लोक शिक्षण संचालनालय ने स्पष्ट किया है कि एज्युकेशन पोर्टल के मेंटेनेंस के चलते स्कूलों में खाली पदों पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया प्रभावित रही। इसलिए अतिथि शिक्षकों की नियुक्तियों को लेकर नई समय सारिणी जारी कर दी है।

अतिथि शिक्षकों के ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल पर खाली पदों का प्रदर्शन करने वाले 7 अगस्त से 12 अगस्त तक ज्वाइनिंग दर्ज करना है। इसके बाद स्कूल प्रभारी से प्राप्त सत्यापित ज्वाइनिंग पत्रक की प्रति को पोर्टल पर अपलोड करना है। इसी के साथ स्कूल प्रभारी को पोर्टल पर ज्वाइन हुए अतिथि शिक्षकों का 12 अगस्त तक प्रमाणीकरण भी करना है।

बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों की वजह से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। नए शिक्षण सत्र के डेढ़ महीने बाद खाली पदों पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही हैं।

16 हजार आवेदनों का सत्यापन, 10 हजार बाकी

स्कूलों में खाली पदों पर सेवाएं देने के लिए अतिथि शिक्षक पोर्टल पर 27 हजार 150 आवेदन हुए हैं। इसमें से 16536 का सत्यापन हुआ है। पिछले सालों में सेवाएं देने वाले 248 अतिथियों के भी आवेदन हुए हैं, जिसमें 202 का सत्यापन हुआ है। जिन अतिथि शिक्षकों का सत्यापन हुआ है उनकी स्कूलों में बुधवार से नियुक्तियां प्रारंभ हो जाएंगी।

आंकड़े: पोर्टल पर सत्यापन की स्थिति
शिवपुरी 2996
पिछोर 2928
खनियाधाना 2558
बदरवास 1838
पोहरी 1851
नरवर 1327
करैरा 1875
कोलारस 1114