शिवपुरी। शिवपुरी जिले से 2 फोरलेन गुजरी है,इसलिए ट्रैफिक अधिक रहता है। मानसून काल में कीड़े और कीचड से बचने के लिए निराश्रित गोवंश सड़कों पर बैठना शुरू देता है। इस माह अगस्त माह में जिले की कोलारस विधानसभा और करैरा विधानसभा की सीमा मे सड़क पर 30 से अधिक गायों की मौत हो गई,इस कारण अब गायो को दुर्घटना से बचाने के लिए गायों को रेडियम बेल्ट लगाना शुरू कर दिए है। वही शिवपुरी जिले में गौशालाओं के निर्माण पर 90 करोड़ से अधिक रुपए खर्च हो चुके है।
कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी द्वारा पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं,कि गौवंश को सुरक्षित करने का प्रयास शुरू करे। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत सचिव रोजगार सहायक पीडब्ल्यूडी, हाईवे के अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर जिम्मेदारी सौंपी है।
रात के समय गायों को दूर से भी देखा जा सके जिससे दुर्घटना न हो। इसलिए रेडियम बेल्ट लगाने की कार्यवाही भी की जा रही है। पशुपालन विभाग के उपसंचालक डॉ तमौरी ने बताया कि धौलागढ़, लुकवासा कोलारस हाईवे पर 37 गायों को रेडियम बेल्ट लगाए गए। अमोला क्रेशर गौशाला में 56 गौवंश को शिफ्ट किया गया। मुड़ खेड़ा टोल के समीप अस्थाई बाड़े में गायों को शिफ्ट किया है। अटलपूर बदरवास में भी 75 गाय शिफ्ट करायी गई हैं।
करैरा विधानसभा में झांसी कोटा फोरलेन पर 17 गायों की मौत
गौ सेवक कल्लू महाराज ने बताया कि दिनारा थाना क्षेत्र से दतिया-झांसी जैसे शहर निकटतम होने के चलते ट्रैफिक अधिक रहता है। इस क्षेत्र में हाईवे किनारे गांव भी बसे हुए हैं। ग्रामीणों के मवेशी बारिश के दिनों में सड़क पर आकर बैठ जाते हैं। जिससे आय दिन सड़क दुर्घटना हो रही है। पिछले तीन दिनों के भीतर 17 गाय सड़क दुर्घटना का शिकार होकर काल के गाल में समा चुकी है।
कल्लू महाराज ने बताया कि दिनारा बड़ी पंचायत है जल्द ही नगर परिषद में होने वाली है। इस क्षेत्र ने सबसे ज्यादा गौ वंश सड़क दुर्घटना का शिकार होता है। इसके बावजूद इस पंचायत में गोशाला को स्वीकृति नहीं मिल सकी है। बता दें कि दिनारा के गौ-सेवकों ने दिनारा में गौशाला बनवाने की मांग भी सीएम मोहन यादव और शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी से की है।
कोलारस क्षेत्र में 17 गायों की मौत
शिवपुरी जिले में गौशाला निर्माण में 90.15 करोड़ रुपए की राशि खर्च हो चुकी है, बावजूद इसके हाईवे पर बैठने वाली गायें हर रात को मृत हो रही है। मृत मवेशियों को उठाते-उठाते नेशनल हाईवे के क्रेन वाहन भी हांफने लगे। यह स्थिति तब है, जबकि गोशालाओं का संचालन करने वालों को हर माह 18 लाख रुपए के मान से सरकार गोशालाओं को चारा-भूसा का पैसा दे रही है,पिछले 16 दिन में 17 गायों की मौत सड़क हादसे में हो चुकी है।
गौवंश की मौत सचिव सस्पेंड
ग्राम पंचायत तिलातिली से होकर गुजरे फोरलेन हाईवे रोड पर दो गायों की हादसे में मौत हो गई थी। खंड पंचायत अधिकारी ने निरीक्षण किया तो हाईवे से गोवंश को हटाने कोई व्यवस्था नहीं की गई थी।
जबकि सचिव श्याम चरण शर्मा ने चार व्यक्तियों को रखा है। सचिव ने पूछने पर चारों के नाम भी नहीं बताए। बातचीत में अभद्रता करने लगे। सचिव ने 24 अगस्त को जारी कलेक्टर के आदेश की अवहेलना की। अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं करने पर जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी ने सचिव श्यामाचरण शर्मा को निलंबित कर दिया है। तिलातिली सचिव को जनपद पंचायत बदरवास अटैच कर दिया है।