SHIVPURI NEWS - फल बेचने वाली 30 साल की महिला के साथ बलात्कार, मामला दर्ज

Bhopal Samachar

करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा थाने में एक 30 साल की महिला की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है युवक ने महिला के घर में घुसकर बलात्कार किया है।

30 साल की विवाहिता ने करैरा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि गांव से आकर नगर में फल ठेला लगाने लगी। बगल में ही विक्की ढीमर भी फल ठेला लगाता था। एक ही जगह ठेला गाने की वजह से जान पहचान हो गई।

विक्की 5 जून की दोपहर 2:30 बजे उस वक्त घर आया जब कोई नहीं था। अकेला पाकर विक्की ने गलत काम किया। धमकी दी कि किसी को बताया तो जान से मार दूंगा। पुलिस ने विक्की के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है।