SHIVPURI NEWS - जमीन पर सो रहे मासूम को सांप ने काट लिया-2 मौत, कुएं में मरा मिला

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में पिछले 24 घंटो में तीन मौत होने की खबर मिल रही है। बताया जा रहा है कि इनमे से 2 मौत सांप के काटने से हुई है,वही एक युवक खेत पर काम करते समय कुंए में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई,यह सभी घटनाएं जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों मे घटित हुई है।
 

पिता के सो रहे बेटे को काटा सांप ने

पोहरी थाना क्षेत्र के भटनावर गांव में बीती रात सोते समय एक 8 साल के नवनीत कुशवाहा पुत्र मोनू कुशवाहा को सांप ने काट लिया। नवनीत अपने पिता के साथ जमीन पर बिछे बिस्तरों पर सो रहा था। तभी जहरीले सांप ने उसे काट लिया। परिजनों को पता लगते ही वह नवनीत को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

खटिया पर चढकर काटा सांप ने

बम्हारी थाना क्षेत्र के किशनपुर बम्हारी गांव में घटी है। घर में खटिया पर सो रहे 30 साल के लोकपाल पुत्र संतोष गुर्जर को काट लिया। पीड़ा उतने के बाद लोकपाल को भी परिजन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। मेडिकल कॉलेज पहुंचे ने पहले ही लोकपाल ने दम तोड़ दिया। दोनों ही घटनाओं में मेडिकल कॉलेज की पुलिस चौकी ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है।

कुंए मे गिरा रणवीर मौत

कोलारस थाना क्षेत्र के टामकी गांव का रहने वाला रणवीर सिंह गुर्जर(42) अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ अपने खेत पर काम करने पहुंचा था। इस दौरान वह अपने खेत पर बने कुएं पर था साथ ही परिवार के सदस्य दूसरे खेत पर काम कर रहे थे। तब ही अचानक वो कुएं में गिर गया।

कुछ देर बाद परिवार के सदस्यों को रणवीर कुएं में मिला। परिजन तत्काल उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी। कोलारस पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया हैं।