SHIVPURI NEWS - प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज यूजी में 270 व पीजी में 326 सीटे खाली

Bhopal Samachar

शिवपुरी। प्रधानमंत्री एक्सीलेंस शासकीय पीजी कॉलेज शिवपुरी में शैक्षणिक सत्र शुरू हुए डेढ़ माह से अधिक का समय गुजर गया, लेकिन अभी तक विभिन्न कक्षाओं में सीटें खाली रह गईं। इनमें यूजी कक्षाओं में सीटें कम खाली हैं, जबकि पीजी में था, लेकिन अब सीटें न भर पाने की वजह से ऑफ-लाइन प्रवेश की प्रक्रिया भी स्थिति जल्दी अधिक खराब है। शुरू होने वाली है। चूंकि अभी तक कॉलेज में एडमिशन ऑनलाइन हो रहे है।

रिजल्ट आने के बाद बच्चे कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर देते हैं। साथ ही कॉलेज में भी सीटों का निर्धारण पहले से तय किया गया है, कि किस कक्षा में कितने प्रवेश किए जा सकते हैं।

पीजी कॉलेज में सबसे अधिक सीट बीए प्रथम वर्ष में 960 तथा दूसरे नंबर पर बीकॉम प्रथम में 350 है, जबकि बीएससी बायो व मैथ्स में 140 व 170 हैं। इतनी कम सीट होने के बाद भी इन दोनों कक्षाओं में अभी भी सीटें खाली रह गई हैं।

यह है खाली और भरी सीटों का रिजल्ट

पीजी कॉलेज में यूजी कक्षाओं की कुल सीट 1860 हैं, जिनमें से 1590 भर चुकी है, जबकि 270 अभी खाली हैं। उधर पीजी कक्षाओं में कुल सीट 930 है, जिनमें से 604 भरी है, जबकि 326 सीट अभी खाली हैं। यूजी से कम सीटें पीजी में होने के बाद भी वहां रिक्त सीटों की संख्या अधिक है, जिससे लगता है कि अब युवाओं में ग्रेजुएशन करने के बाद पोस्ट ग्रेजुएट के प्रति रुझान उतना अधिक नहीं है। एमएससी फिजिक्स में तो कुल 40 सीटों में से महज 6 सीटें ही भरी है, जबकि 34 खाली हैं, तो वहीं एमएससी केमेस्ट्री में भी 40 में से 16 सीट ही भरी है तथा 24 रिक्त है।

जब पोर्टल खुला, तब हुए एडमिशन

कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया अब ऑनलाइन है, तथा जब भोपाल से पोर्टल खुलता है, तब विद्यार्थी एडमिशन के लिए आवेदन करते हैं। समय-समय पर पोर्टल खुलता रहा तथा एडमिशन होते रहे। कुछ कक्षाओं की सीटें अधिक खाली हैं, तो अब शायद ऑफलाइन प्रवेश मिलेगा।
डॉ. हरीश कुमार, एडमीशन प्रभारी पीजी कॉलेज

अब ऑफलाइन से भरेंगी सीट

शैक्षणिक सत्र तो जुलाई से शुरू हो चुका है, तथा जो सीटें ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया में नहीं भर पाई हैं, उन्हें अब ऑफलाइन भरा जाएगा। इस संबंध में पत्र भी आया है, जिसके अनुरूप हम अब कॉलेज में ऑफलाइन प्रवेश की प्रक्रिया शुरू करेंगे। महेंद्र कुमार, प्रिंसिपल, पीजी कॉलेज शिवपुरी