शिवपुरी। शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना सीमा ने एसपी शिवपुरी को आवेदन दिया है कि उसका 27 साल का पति गायब हो गया है बैराड पुलिस उसकी तलाश नही कर पा रही है। वही बदरवास थाना सीमा में एक 11 साल का स्टूडेंट गायब हो गया है,वह घर से कोचिंग जाने के लिए निकला था।
जानकारी के अनुसार सत्येंद्र जाटव पुत्र चकरू जाटव निवासी ग्राम रसल्ला थाना नईसराय ने बताया कि मेरा भतीजा गोलू जाटव अपने नाना चैतूराम नानी यशोदा बाई जो कि श्री राम कॉलोनी बदरवास में किराये के मकान में रहते है उनके यहां पढ़ने के लिए गया था वह उन्हीं के साथ रहता था।
जब वह 1 अगस्त 2024 को रोज की तरह सुबह 7 बजे एक्सीलेंस कोचिंग में पढ़ने के लिए गया व वापस नहीं आया तो कोचिंग पर पूछताछ करने पर कहा कि वह तो आज आया ही नहीं जिसके बाद स्कूल व रिश्तेदारो में भी पता किया लेकिन कुछ पता नहीं चला जिसकी शिकायत बदरवास थाने पर की,लेकिन आज तक गोलू का सुराग नही मिला है।
बैराड के वार्ड नम्बर 7 मे रहने वाली रविना जाटव ने बताया कि उसका पति इंद्र सिंह जाटव उम्र 27 साल घर से गायब हो गया है,विवाहिता ने बताया कि उसका पति 28 जून को गायब हुआ था बैराड थाने मे गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी,लेकिन आज तक उनका पता नही चला है। विवाहिता का कहना था कि वह सब्जी का ठेला लगाते है और घर से सब्जी का ठेला लगाने की बात ही कहकर घर से निकले थे,लेकिन घर नही लोट जब उनका मोबाइल लगाया तो वह बंद आ रहा था। आज एसपी ऑफिस में आकर इस मामले की शिकायत करने आई थी बैराड पुलिस उनके पति की तलाश नही कर रही है।
जानकारी के अनुसार सत्येंद्र जाटव पुत्र चकरू जाटव निवासी ग्राम रसल्ला थाना नईसराय ने बताया कि मेरा भतीजा गोलू जाटव अपने नाना चैतूराम नानी यशोदा बाई जो कि श्री राम कॉलोनी बदरवास में किराये के मकान में रहते है उनके यहां पढ़ने के लिए गया था वह उन्हीं के साथ रहता था।
जब वह 1 अगस्त 2024 को रोज की तरह सुबह 7 बजे एक्सीलेंस कोचिंग में पढ़ने के लिए गया व वापस नहीं आया तो कोचिंग पर पूछताछ करने पर कहा कि वह तो आज आया ही नहीं जिसके बाद स्कूल व रिश्तेदारो में भी पता किया लेकिन कुछ पता नहीं चला जिसकी शिकायत बदरवास थाने पर की,लेकिन आज तक गोलू का सुराग नही मिला है।
बैराड के वार्ड नम्बर 7 मे रहने वाली रविना जाटव ने बताया कि उसका पति इंद्र सिंह जाटव उम्र 27 साल घर से गायब हो गया है,विवाहिता ने बताया कि उसका पति 28 जून को गायब हुआ था बैराड थाने मे गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी,लेकिन आज तक उनका पता नही चला है। विवाहिता का कहना था कि वह सब्जी का ठेला लगाते है और घर से सब्जी का ठेला लगाने की बात ही कहकर घर से निकले थे,लेकिन घर नही लोट जब उनका मोबाइल लगाया तो वह बंद आ रहा था। आज एसपी ऑफिस में आकर इस मामले की शिकायत करने आई थी बैराड पुलिस उनके पति की तलाश नही कर रही है।