शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा के खनियाधाना क्षेत्र में सोलर प्लांट बनाया जा रहा है,इस प्लांट को अस्तित्व मे लाने की प्रक्रिया शुरू चुकी है। शिवपुरी जिले में अभी विनेगा आश्रम के पास सोलर पावर प्लांट है, जहां पर लगीं 1 लाख 72 हजार सोलर प्लेटों से 160 मेगावाट बिजली बनती है। अब इसी तरह का एक और सोलर पावर प्लांट शिवपुरी जिले के खनियाधाना में खोलने की तैयारी है।
बीते दिनों में सोलर एनर्जी कंपनी की ओर से एक प्रस्ताव प्रशासन के पास आया था, जिसमें उन्होंने सोलर प्लांट लगाए जाने के लिए जमीन मांगी। जिसके चलते प्रशासन ने पिछोर विधानसभा के खनियाधाना क्षेत्र में 258 हेक्टेयर जमीन सोलर एनर्जी कंपनी को दिखाई है। उल्लेखनीय है कि सोलर प्लांट में 2 वाई 2 की सोलर प्लेट होती है, जो पर्याप्त सूरज की रोशनी मिलने पर एक दिन में 4 यूनिट बिजली बनाती है। यह उत्पादन तब होता है जब सोलर प्लेट पूरी तरह से साफ हो।
शिवपुरी जिले में अभी विनेगा आश्रम के पास सोलर पावर प्लांट संचालित है। जिसमें बनने वाली 180 मेगावाट प्रति घंटा बिजली को महज 4 किमी दूर स्थित 132 केवी पावर प्लांट पर दिया जा रहा है। इसी पावर प्लांट की तरह ही खनियाधाना में भी विशाल सोलर पावर जनरेशन प्लांट लगाया जाएगा। उसमें बनने वाली बिजली को भी वहीं आसपास किसी विद्युत सब स्टेशन पर उतारा जाएगा। सोलर प्लांट लगने से बिजली का उत्पादन तो होगा ही, साथ ही स्थानीय लोगों को भी उसमें बड़े पैमाने पर रोजगार भी मिलेगा।
शिवपुरी में हो जाएंगी तीन पॉवर जनरेशन यूनिट
अभी तक शिवपुरी जिले में सौर ऊर्जा से एवं पानी से बनने वाली बिजली के प्लांट हैं। जिसमें मड़ीखेड़ा डैम पर 20-20 मेगावाट की तीन टरबाइन हैं, जो एक साथ चलती हैं, तो 60 मेगावाट बिजली का उत्पादन प्रति घंटे करती हैं। वर्तमान में पॉवर जनरेशन यूनिट की तीनों टरबाइन 60 मेगावाट बिजली बना रही हैं। बिनेगा पावर प्लांट में 180 मेगावाट व मड़ीखेड़ा प्लांट से 60 मेगावाट बिजली बन रही है। यानी अभी 240 मेगावाट बिजली बन रही है, खनियाधाना की 180 मेगावाट जुड़ने के बाद यहां 420 मेगावाट बिजली बनने लगेगी।
इतनी बिजली की है शहर में खपत
शिवपुरी शहर में लगभग 360 मेगावाट बिजली की ही जरूरत होती है। यदि बिनेगा की क्षमता वाला ही दूसरा सोलर एनर्जी प्लांट बन जाएगा तो दोनों जगह जितना बिजली का उत्पादन होगा, उतने बिजली से शिवपुरी शहर का काम चल जाएगा। अरुण शर्मा, उप महाप्रबंधक बिजली कंपनी शिवपुरी
खनियाधाना में लगेगा सोलर प्लांट
सोलर ऊर्जा कंपनी की तरफ से प्लांट लगाने के लिए हमसे जमीन मांगी गई है। हमने उन्हें खनियाधाना में 258 हेक्टेयर जमीन दिखा दी है। सोलर ऊर्जा प्लांट को शुरू कराए जाने में क्षेत्रीय सांसद भी इंटरस्टेड हैं। खनियाधाना में जिले का दूसरा सोलर प्लांट लगेगा। रविंद्र कुमार चौधरी कलेक्टर शिवपुरी