शिवपुरी। शहर के गुरूद्वारा रोड स्थित भगवान पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन छत्री मंदिर पर श्री सिद्धचक्र महामंडल की मुख्य आराधना 7 अगस्त से जारी है जिसमें प्रतिदिन सिद्धों की आराधना, रात्रि में महाआरती व प्रवचन व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में सोमवार को 256 अर्घ्य चढ़ाए जाएंगे। इस विधान के प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रह्मचारी मनोज भैया लल्लन हैं जबकि सहप्रतिष्ठाचार्य पं. सुगनचंद जैन अमोल हैं सहयोगी प्रतिष्ठाचार्य में पं. ऋषभ जैन और पं. राजकुमार जैन हैं। आयोजक परिवार के सिंघई ख्यालीचंद जैन, कैलाश नारायण जैन, अरविंद जैन, अनिल जैन व अजय जैन ने बताया कि 15 अगस्त को सुबह 7 बजे विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
इसके पश्चात श्रीजी की भव्य शोभायात्रा सुबह 9.30 बजे छत्री जैन मंदिर से प्रारंभ होकर राजेश्वरी रोड, कोर्ट रोड माधवचौक होते हुए पुन: मंदिर पहुंचेगी, जहां भगवान जिनेन्द्र का अभिषेक किया जाएगा।