SHIVPURI NEWS - चंद्रपाल यादव के घर में आग, 250 ग्राम गोल्ड, 2.5 kG चांदी सहित 4 लाख नगदी राख

Bhopal Samachar

बदरवास। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के बदरवास थाना सीमा मे स्थित चितारा गांव में रहने वाले एक किसान के घर में 15 अगस्त की सुबह किसान के मकान में ऊपरी मंजिल पर आग लग गई। इस आगजनी की घटना में किसान का 25 लाख से अधिक का नुकसान हो गया है। बताया जा रहा है कि जिस कमरे में आग लगी थी उसमें 4 लाख रुपए नगर,250 ग्राम गोल्ड की ज्वेलरी और ढाई किलो चांदी राख हो गई।  किसान घटना के दौरान टीवी पर स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम देख रहा था। पुलिस ने आगजनी कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

चितारा गांव निवासी किसान चंद्रपाल सिंह उर्फ मुन्ना यादव गुरुवार को पत्नी के साथ घर पर सुबह 9 बजे टीवी पर दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम देख रहे थे। इसी बीच आसपास के लोगों ने चंद्रपाल के घर आकर बताया कि ऊपर के कमरों से धुआं निकल रहा है। चंद्रपाल ने पड़ोसियों के साथ जैसे- तैसे कमरों में लगी आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कमरे में रखे 4 लाख रुपए नकद, 25 तोले सोने के जेवरात, ढ़ाई किलो चांदी के आभूषण व अन्य सामान आग में जल गया।

घटना में किसान को करीब 25 लाख रुपए का नुकसान होना बताया गया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पटवारी ने नुकसान का पंचनामा बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी है।