SHIVPURI NEWS - शिवपुरी मेडिकल कॉलेज,ना डॉक्टर ना उपकरण,लोड 25 से 30 लाख की आबादी का

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी मेडिकल कॉलेज पर शिवपुरी के अलावा आसपास के गुना, अशोकनगर व श्योपुर जिले की कुल 25-30 लाख की आबादी निर्भर है। इसके बावजूद कॉलेज शुरू होने के पांच साल बाद भी यहां मरीजों के उपचार के लिए न तो पर्याप्त मशीनें हैं और न ही मैन पावर, जिसके चलते यह एक रेफरल सेंटर बन कर रह गया है। कॉलेज में पदस्थ डॉक्टरों ने पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी यह समस्या बताई थी, पर हालत जस की तस है।

नहीं बढ़ पा रही एमबीबीएस की सीटें कॉलेज में इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी होने के कारण एमबीबीएस की सीटें तक नहीं बढ़ पा रही हैं। वर्तमान में हर साल 100 सीटों पर एडमिशन दिए जा रहे हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर होता तो 50 सीटें और शुरू की जा सकती थीं। MRI और सीटी स्कैन मशीन नहीं होने से 30 से 40 प्रतिशत मरीज हो रहे रैफर। वहीं पांच साल में नहीं भर पाया कार्डियोलॉजिस्ट का पद, हार्ट अटैक के शत प्रतिशत मरीज हो रहे रैफर। वहीं शुरू नहीं हो पाया न्यूरोलॉजी विभाग। वहीं डायलिसिस की तीन मशीनें तो हैं, परंतु टेक्नीशियन नहीं होने से सभी मरीजों को लाभ नहीं। वहीं एम्बुलेंस नहीं होने के कारण मरीजों को रेफर करने में आ रही है परेशानी।

इनका कहना हैं
हमने अपनी समस्याओं से 6-हमने अपनी  केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया है। इस संबंध में उनसे व्यक्तिगत रूप से भी चर्चा हुई। उन्होंने हमें आश्वस्त किया है कि जल्द ही मेडिकल कालेज की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में वह प्रयास करेंगे। डा. आशुतोष चौऋषि, अस्पताल अधीक्षक, मेडिकल कालेज।