खनियाधाना। खनियाधाना तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पहाड़पुर नयागांव के पास नदी के नाले की पुलिया को साइकिल पार करते समय एक 65 वर्षीय बुजुर्ग पानी के तेज बहाव में बह गया था। बताया जा रहा है कि 65 वर्षीय बुजुर्ग गेहूं लेकर साइकिल पर रखकर पिसवाने अछरोनी जा रहे थे।
संतुलन बिगड़ने के कारण वह पानी में बह गए। प्रशासन को सूचना मिलते ही मौके पर खनियाधाना तहसीलदार और खनियाधाना पुलिस पहुंची घटनास्थल पर जहां बराबर रेस्क्यू ऑपरेशन को निगरानी में रख रहे हैं। शिवपुरी से आई एसडीईआरएफ की टीम ने रविवार की देर शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन किया था लेकिन रात के अंधेरे में युवक को ढूंढना मुश्किल हो गया था।
इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया था। सोमवार की सुबह एक बार फिर एसडीईआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था। करीब 24 घंटे के बाद ग्रामीण जनों की मदद से बुजुर्ग का शव पानी से बाहर निकाला जा सका। प्रशासन द्वारा बारिश के दौरान नदी नालों के पास जाने से मना किया गया था, लेकिन जागरूकता की कमी के कारण लोग दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं।