करैरा। समस्त बीएलओ द्वारा डोर टू डोर सर्वे का कार्य बीएलओ एप के माध्यम से 20 सितंबर तक अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करे। उक्त निर्देश सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम करेरा श्री अजय शर्मा ने आज स्थानीय राम राजा गार्डन में विधानसभा करेरा के समस्त 310 बीएलओ को दिए।
बैठक में एसडीएम अजय शर्मा, तहसीलदार सुश्री कल्पना शर्मा, निर्वाचन सहायक प्रदीप अवस्थी, विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर जगभान सिंह लोधी, धर्मेंद्र जैन, नरेंद्र श्रीवास्तव, प्रोग्रामर योगेश कुशवाह, बृजमोहन परिहार,कंप्यूटर सहायक सौरभ मेडतवाल,जितेंद्र कोली सहित समस्त विधानसभा के बीएलओ ,सुपरवाइजर उपस्थित थे।बैठक में एसडीएम अजय शर्मा ने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त सर्वे डोर टू डोर किया जाना अनिवार्य है।
उक्त कार्य को अनिवार्य रूप से 20 सितंबर तक किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई 2024 की स्थिति में जिन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है,उनके नाम शत प्रतिशत डिलीट करना सुनिश्चित करें। एक अक्टूबर 2024 तक जिन मतदाताओं की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है उनके नाम मतदाता सूची में फार्म 6 भरकर बढ़ाना सुनिश्चित करें। एवं 1 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष के मतदाताओं को चिन्हित कर मतदाता रजिस्टर में अंकित करें और इस आशय का प्रमाणीकरण भी देंवे कि अब कोई पात्र मतदाता शेष नहीं है।
एसडीएम श्री अजय शर्मा ने बताया कि मतदाता सूची की वर्तमान प्रविष्टियों में सुधार का कार्य,डोर टू डोर सर्वे के दौरान करें। इस बार बीएलओ एप ऑनलाइन, ऑफलाइन मोड़ दोनों में कार्य करने में सक्षम है। एप के माध्यम से मतदाता सूची की प्रविष्टियों में ब्लैक एंड व्हाइट फोटो, मकान नंबर, लिंग संबंधी त्रुटि, बसाहट, वार्ड में परिवर्तन, नाम आदि प्रविष्टियों को निर्धारित प्रक्रिया अनुसार सुधारा जा सकता है।
तहसीलदार सुश्री कल्पना शर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची की शुद्धिकरण अन्य गतिविधियों के लिए जारी कार्यक्रमों के लिए जिले की विधानसभा स्तर पर नियुक्त मास्टर ट्रेनर के द्वारा आप लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा सकेगा। मास्टर ट्रेनर जगभान सिंह लोधी, नरेंद्र श्रीवास्तव, बृजमोहन परिहार, प्रोग्रामर योगेश कुशवाह ने बीएलओ एप के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि फॉर्म 6,7,8 का उपयोग कब और कहां किया जाना है। प्रोग्रामर योगेश कुशवाह ने बताया कि अभी तक 5672 मतदाताओं का वेरिफिकेशन कार्य किया गया है ,विधानसभा क्षेत्र में 267051 मतदाता है। जिनका 100% सर्वे का कार्य 20 सितंबर तक किया जाना है। उन्होंने यह भी बताया कि एब्सेंट मतदाताओं की पूरी जानकारी लेकर ही मतदाता सूची से डिलीट करें। इस बात पर विशेष ध्यान रखा जावे। कुछ बीएलओ द्वारा अपनी समस्याओं के बारे में पूछा गया जिनका निराकरण मास्टर ट्रेनर द्वारा मौके पर किया गया।