करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा थाना पुलिस ने मादक पदार्थ स्मैक 20.50 ग्राम, एक इलेक्ट्रोनिक तौल कांटा कुल माल मशरूका 04 लाख 05 हजार रुपये के सहित एक आरोपी गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ, जुआ, सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन में अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं करैरा एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में आज दिनांक 15.08.2024 को थाना प्रभारी विनोद छावई को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति रमगढा तिराहा के पास ग्राम फतेहपुर में स्मैक बेच रहा है उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान रमगढा तिराहा के पास ग्राम फतेहपुर पर पहुंचे तो वहां मुखबिर द्वारा बताये हुलिया का एक व्यक्ति खड़ा दिखा जो पुलिस को आता देख भागने लगा।
जिसे हमराही बल की मदद से घेर कर पकड़ उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम दौलत सिंह रावत उर्फ बब्बी पुत्र घनसुन्दर रावत उम्र 25 साल नि0 ग्राम फतेहपुर थाना करैरा जिला शिवपुरी का होना बताया आरोपी दौलत सिंह रावत की जामा तलाशी ली गई तो उसके पेन्ट की दाहिनी जेब से एक पारदर्शी पन्नी जिसमें 20.50 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक कीमती 04 लाख रुपये एंव पेन्ट की बायी जेब से एक इलेक्ट्रोनिक तौल कांटा कीमती 05 हजार रुपये का बरामद कर विधिवत जप्त किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी धर्मेन्द्र रावत के विरूद्ध अप.क्र. 598/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
बरामद माल–20.50 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक कीमती 04 लाख रुपये,एक इलेक्ट्रोनिक तौल कांटा कीमती 05 हजार रुपये,
कुल माल मशरूका 04 लाख 05 हजार रुपये
इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी करैरा विनोद सिंह छावई, उनि देवेन्द्र सिंह तोमर, सउनि प्रवीण त्रिवेदी, सउनि चरण सिंह, आर0 राधेश्याम जादौन, आर0 हरेन्द्र सिंह गुर्जर, आर0 मत्स्येन्द्र सिंह गुर्जर, आर0 गजेन्द्र शर्मा, आर0 रामअवतार सिंह गुर्जर की अहिम भूमिका रही।