खनियाधाना। खबर शिवपुरी जिले के खनियाधाना की ग्राम पंचायत ग्राम पचरा से हैं जहां गांव के यादवों ने शासकीय 20 फुट के रास्ते को 5 फुट का छोड़ रखा हैं। तथा उस बचे हुए 5 फुट रास्ते पर भी पत्थर रखकर बंद कर दिया हैं जिससे की गांव की आम जनता को वहां से निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं और अगर यादव बंधुओं से कुछ कहते है तो वह लड़ने को तैयार रहते हैं।
इसके साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में हमने गांव के सरपंच से बात की तो वह भी उन्ही का रिश्तेदार हैं तो सरपंच भी यहीं कहते हैं कि तुम्हे जो करना है, वो करलो हम इस रास्ते का कुछ नहीं कर सकते, वहीं ग्रामीण ने बताया कि सरपंच साहब बहुत बड़ी हस्ती हैं उनके पास छोटे लोगों से मिलने का समय नहीं रहता हैं।
जानकारी के अनुसार ग्राम पचरा गांम पंचायत पनिहारी तहसील खनियाधाना के रहने वाले पुष्पेंद्र ने बताया कि हमारे गांव पचरा के आम रास्ते को वहां के रहने वाले जयपाल सिंह यादव, धर्म सिंह यादव, नीलम सिंह यादव पुत्र गुलाब सिंह यादव बंद कर दिया हैं और उस रास्ते की चौड़ाई करीबन 20 फुट हैं वहीं से गांव की आम जनता का आना जाना हैं।
लेकिन गांव के इन यादवों ने पूरे रास्ते को बंद करके रखा हैं जिससे हम ग्रामीणों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा हैं ऐसी भरी बरसात में हम कहां से निकले चारों तरफ कीचड़ ही कीचड़ होती रहती हैं और हमारे लिए वहीं एक ऐसा आम रास्ता हैं जिससे पूरे गांव का आना जाना हैं।
इस संबंध में हम ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत पनियार की सरपंच कुस्मा यादव पत्नी संतोक सिंह यादव जो की तालापहाड़ी की निवासी हैं। हमने उनको आवेदन देकर शिकायत की तो, वह बोले की, कि हम क्या करें तुम्हें जो करना है वह तुम कर लो, इस रास्ते का हम कुछ नहीं कर सकते। वहीं पुष्पेंद्र ने बताया कि सरपंच साहब बहुत बिजी इंसान हैं उनके पास हम ग्रामीणों से मिलने का भी समय नहीं है बड़ी मुश्किल से हम उनसे मिलने पहुंचे।
इसी के साथ हमारे बच्चे रास्ता ना होने की वजह से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। तथा हमारे पशु भी चरने के लिए बाहर नहीं जा पा रहे हैं। जिससे वह भूखे मरने पर मजबूर हैं। इस संबंध में हम ग्रामीणों ने तहसीलदार,विधायक सरपंच को सभी को आवेदन दे चुके हैं,लेकिन आज दिनांक तक हमारी कोई सुनवाई नहीं की गई हैं। जिससे हम लोग बहुत ज्यादा परेशान बने हुए हैं।
इसके साथ ही दबंग की पत्तियां व बहन बेटियां आती हैं और हम ग्रामीणों को बहुत गंदी गंदी गालियां देती हैं और डंडा लेकर आतंक पहलाती हैं इन लोगों के कारण हमारा घर से निकलना मुश्किल हो गया है हम कहा जाये किसके पास जाएं समझ नहीं आता।