बदरवास। गरीबों में बांटने भेजे 1082 किलो नमक सहित 20 लाख रु. कीमत का 600 क्विंटल से ज्यादा राशन खुर्दबुर्द हो गया है। जांच के बाद इंदार थाने में समिति प्रबंधक, सेल्समैन व सहायक विक्रेता के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध हो गया है।
जानकारी के मुताबिक वीर सिंह यादव ने कलेक्टर से शिकायत की थी कि प्राथमिक वनोपज सहकारी संस्था मर्यादित खरैह द्वारा बिजरौनी में शासकीय उचित मूल्य दुकान बिजरौनी 506028 संचालित की जा रही है। राशन वितरण में अनियमितताएं हो रही हैं।
कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव के निर्देश पर नायब तहसीलदार कल्याण सिंह जाटव के संग कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खुशबू शुक्ल ने 10 अगस्त को बिजरौनी जांच करने पहुंचे। प्रबंधक, सेल्समैन व सहायक विक्रेता नहीं पहुंचा। एसडीएम ने भौतिक सत्यापन के निर्देश दिए तो फिर से 21 अगस्त को पटवारी, नायब तहसीलदार के साथ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पहुंची।
भौतिक सत्यापन में गेहूं 279.42 क्विंटल, चावल 313.12 किग्रा, शक्कर 3.23 क्विंटल, नमक 10.82 क्विंटल व मूंग 3 किग्रा कम पाई गई। स्टॉक के अंतर का सहायक विक्रेता कारण स्पष्ट नहीं कर पाया। इंदार थाना पुलिस ने 30 अगस्त को समिति प्रबंधक चतुरी जाटव, विक्रेता बलवीर जाटव और सहायक विक्रेता देवेंद्र जाटव के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।