दिनारा। खबर शिवपुरी जिले के दिनारा की है जहां अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा करने के लिए गुमटी रखकर अतिक्रमण किया जा रहा है और दिनारा के रेस्ट हाउस परिसर, पुराने थाने मार्ग, अशोक होटल आवास चौराहा,आरटीओ,वेरियल विद्युत विभाग सहित प्रमुख स्थानों पर 1000 गुमटियां रखकर अतिक्रमण कर लिया गया है तथा रेस्ट हाउस परिसर के पास बने फुटपाथ पर रखी गुमटियां, यहां पर पास में ही सब्जी की दुकानें भी लग रही है जिससे झांसी की तरफ जाने वाले ट्रक व डंपरों को निकलने में दिक्कत होने लगी है।
इस प्रकार कब्जा
विद्युत विभाग के पास गुमटी लगाने वाले एक दुकानदार से जब गुमटियों के रखने कि प्रक्रिया पूछी तो वह बोला जहां जगह खाली दिख जाए वहीं जमा लो पहले गुमटी बनवाकर रख दो, कुछ दिन गुमटी बंद रखें इसके बाद चालू कर अपना काम शुरू कर लें जब गुमटी वाले से इसमें लगने वाले खर्च की बात की तो वह बोला एक गुमटी बनवाने में करीब 30-40 हजार रुपए खर्च करना पड़ेंगे। वहीं नगर पंचायत में अब कोई शुल्क नहीं देना पड़ता और राजस्व विभाग के अधिकारी भी कुछ नहीं कहते कब्जा करने रखी गुमटी, अब किराए से चला रहे।
अवैध गुमटी लगाने का मुख्य कारण सरकारी जमीन पर कब्जा है जिससे भविष्य में अगर वहां दुकान बनाती है तो उन्हें प्राथमिकता मिले वहीं एक गुमटी वाले से जब किराए को लेकर पूछा तो उसने बताया कि कस्बे में दुकानों पर हजारों रुपए किराया और पगड़ी देना पड़ती है जबकि गुमटी बनवाने में लगने वाला खर्च ही सिर्फ देना पड़ता है उन्होंने बताया कि रेस्ट हाउस अशोक होटल मार्ग पर रखीं ज्यादातर गुमटियां किराए पर चल रही हैं। जिसे रोकने के लिए अभी तक न तो नगर पंचायत ने कोई कार्यवाही कि और ना ही राजस्व विभाग ने सूचना ली।