शिवपुरी। जिले में प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में आवश्यकता से अधिक पदस्थ सहायक व प्राथमिक अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग 28 व 29 अगस्त की देर शाम तक फिजिकल कॉलेज में जारी रही। वहीं शुक्रवार को काउंसलिंग के बाद गूगल सीट पर ऑनलाइन डाटा फीडिंग का काम चलता रहा। इस पूरी अतिशेष काउंसलिंग प्रक्रिया के बाद युक्तियुक्तकरण की जद में आए 193 सहायक शिक्षकों व प्राथमिक शिक्षकों को रिक्त पदों वाले स्कूलों में काउंसलिंग के आधार पर मनचाही पदस्थापना हासिल हो गई।
जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ व विशेषतौर पर काउंसलिंग के लिए भोपाल से नियुक्त पर्यवेक्षक व सहायक संचालक अशोक पंवार के निर्देशन में यह पूरी कार्यवाही संपादित की गई। इस दौरान काउंसलिंग कमेटी में शामिल प्राचार्य एन.के. जैन, मुकेश मेहता, भूपेन्द्र शर्मा, विनोद मुदगल, भूपेन्द्र जैमिनी, माजिद अली, सहायक संचालन शालिनी दिवाकर, संजय जैन सहित सहायक सांख्यिकी अधिकारी वत्सराज सिंह राठौड़ व स्थापना शाखा प्रभारी संतोष कोष्ठा के साथ पद्यांश भार्गव, अरुण फरेले, कौशल शर्मा सहित विभिन्न विकास खण्डों के बीईओ, संकुल प्रभारियों के सहयोग से पूरी प्रक्रिया संपन्न कराई गई।
37 सहायक तो 156 प्राथमिक शिक्षकों ने चुने स्कूल
दो दिन चली इस मैराथन काउंसलिंग के आंकड़ों की बात करें तो पहले दिन 28 अगस्त को 29 सहायक शिक्षकों व 41 प्राथमिक शिक्षकों अतिशेष शिक्षकों ने काउंसलिंग के दौरान स्कूलों का चयन किया। यह सभी विज्ञान संवर्ग के थे जबकि 29 अगस्त को शेष बचे 8 सहायक शिक्षकों सहित अन्य विषयों के 115 प्राथमिक शिक्षकों ने संस्थाओं का चयन किया। हालांकि करीब 25 शिक्षक काउंसलिंग में गैरहाजिर रहे।
इस तरह प्राथमिक स्तर की इस काउंसलिंग में 37 सहायक शिक्षकों व 156 प्राथमिक शिक्षकों को मिलाकर 193 शिक्षकों ने संस्थाओं का चयन किया। शुक्रवार को स्थापना शाखा की टीम ने दिनभर की मशक्कत के बाद काउंसलिंग की जानकारी ऑनलाइन फीडिंग का कार्य संपन्न किया। जल्द ही इन सभी शिक्षकों के आदेश भोपाल से ऑनलाइन जारी हो जाएंगे। वहीं जल्द ही अतिशेष की श्रेणी में आने वाले यूडीटी व माध्यमिक शिक्षक की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी।