SHIVPURI NEWS - डॉक्टर ने किया युवको का लात घूसो और चप्पलों से उपचार, 181 लगा दी थी

Bhopal Samachar

नरेन्द्र जैन पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा के खोड स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ एक डॉक्टर सीएम हेल्पलाइन कटवाने के लिए दो युवक को पुलिस जैसा उपचार दे रहा है,इस उपचार की वीडियो वायरल हो चुकी है,संभवत डॉक्टर को सस्पेंड भी करने की कवायद भी सीएमएचओ ने शुरुआत कर दी होगी,लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की काली तस्वीर सामने आई है,वीडियो पर आमजन कमेंट कर रहे है हे भगवान ऐसा उपचार तो पुलिस भी नही करती है।

जानकारी के अनुसार पिछोर अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम गुईया देवरी के चंदन जाटव पिता गणपत जाटव 30 साल,गौरव पुत्र मुन्नालाल जाटव और भानु प्रताप जाटव पुत्र प्रभु दयाल जाटव  के तीन युवकों की मोटरसाइकिल रोड पर असंतुलित होकर गिर गई जिससे जाटव समाज के युवकों को कुछ चोट आई और युवकों ने 108 पर कॉल किया और छोड़ स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे और उपचार के लिए खोड़ स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ प्रभारी डॉक्टर साहब को बार-बार बुलाया गया परंतु बार-बार बुलाने पर भी डॉ अनुराग तिवारी के ना आने पर जाटव समाज युवकों के द्वारा 181 पर कॉल कर अपनी समस्या से अवगत कराया गया। बस यही बात डॉक्टर अनुराग तिवारी को न गबार गुजरी और वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठे।

बताया जा रहा है कि शाम देर शाम युवको फोन लगाकर उनकी समस्या के समाधान के लिए डॉक्टर अनुराग तिवारी ने जाटव समाज के लोगों को स्वास्थ्य केन्द्र पर बुलाया और कुर्सी पर बिठाकर पहले तो बारी बारी से चाटे मारे,उसके बाद जूते और चप्पलों से उसकी पिटाई शुरू कर दी,बताया जा रहा है कि युवक का उपचार लट्ठों से भी डॉक्टर साहब ने किया है।

जाटव समाज के युवकों की मारपीट करने के बाद भी डॉ अनुराग तिवारी को तसल्ली नहीं हुई और युवाओं से उनके मोबाइल छीन कर अपने पास रख लिए और अब हम वहां से इसी हाल में भगा दिया,और बोले की हम अपने हिसाब से 181 का समाधान कर लेगें। बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर तीनो युवको ने खोड चौकी पर डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए आवेदन भी दिया है।