SHIVPURI NEWS - जिले के 18 दुकानदार बेच रहे थे मिलावटी खाद्य सामग्री, 5 लाख का जुर्माना

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में बिक रही अमानक खाद्य सामग्री से लेकर दूध,दही और क्रीम में मिलावट करने वाले दुकानदारों के खिलाफ  विशेष अभियान के तहत कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण एवं उनके खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए थे जिनकी जांच की गई।

न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट एवं न्याय निर्णायक अधिकारी (खाद्य सुरक्षा प्रशासन) द्वारा विगत एक सप्ताह में खाद्य कारोबार कर्ताओं के विरुद्ध प्रचलित 18 प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए कुल 5 लाख की शास्ति अधिरोपित की गई है। जिसमें से 85 हजार रुपए की वसूली भी की जा चुकी है। शेष प्रकरणों में वसूली की कार्यवाही जारी है।

प्रतिष्ठान प्रीति एंटरप्राइजेज बाचरौन

  1. पिछोर पर राशि 25 हजार रुपए
  2. यादव स्वीट्स करैरा पर 10 हजार रुपए
  3. परमार दूध डेयरी भौती 25 हजार रुपए
  4. मानसी किराना स्टोर शिवपुरी पर 25 हजार रुपए
  5. आसाराम बेबरेज शिवपुरी 10 हजार रुपए
  6. गब्बर चिलर सेंटर बैराड 50 हजार रुपए
  7. कृष्णा किराना स्टोर पिछोर पर 10 हजार रुपए
  8. यादव डेयरी पुरानी शिवपुरी 25 हजार रुपए
  9. नवनीत डेयरी खनियाधाना 50 हजार रुपए
  10. आयुषि डेयरी शिवपुरी 25 हजार रुपए
  11. यादव डेयरी नरवर 25 हजार रुपए
  12. सोम एंटरप्राइजेज बैराड़ 30 हजार रुपए
  13. बांके बिहारी डेयरी बदरवास 25 हजार रुपए
  14. गुरुकृपा डेयरी कोलारस 20 हजार रुपए
  15. बघेल डेयरी नरवर 20 हजार रुपए
  16. वंदना डेयरी करैरा 25 हजार रुपए
  17. ब्रजधाम इंटरप्राइजेज करैरा 50 हजार रुपए
वीआरएस फूड चिलिंग सेंटर ब्रजधाम इंटरप्राइजेज करैरा पर 50 हजार रुपए की शास्ति अधिरोपित किए जाने की कार्यवाही की है। जिसमें से 4 प्रतिष्ठानों से 85 हजार रुपए की राशि वसूली जा चुकी है।