SHIVPURI NEWS - पैसा डबल का लालच 16 लाख का फ्रॉड, साइवर सेल ने करवाया पैसा वापस

Bhopal Samachar
1 minute read

शिवपुरी। शेयर मार्केट में इन्वेस्ट से रकम दोगुना होने के लालच में युवक 16.56 लाख रु. गंवा बैठा था। एसपी से शिकायत के बाद साइबर सेल ने जांच शुरू की। जिन बैंकों के खातों में राशि पहुंची थी, उन सभी से संपर्क कर 16.56 लाख रु. वापस करा दिए हैं।

खनियांधाना निवासी जितेंद्र लोधी ने 1 जुलाई को एसपी ऑफिस में शिकायत की थी। अज्ञात व्यक्ति ने शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कराकर दो गुना लाभ कराने का लालच देकर ऑफ लाइन (डीमेट) अकाउंट खुलवाने की सलाह दी। खाता खुलवाकर ट्रेडिंग के नाम पर कुल 16 लाख 56 हजार 600 रु. की धोखाधड़ी कर दी।

एसपी अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर सायबर सेल प्रभारी एसआई धर्मेंद्र सिंह जाट ने टीम की मदद से छानबीन शुरू की। जितेंद्र से सारी जानकारी ली और जिस खाते से राशि ट्रांसफर हुई, उसको ट्रैक किया। जिन बैंक खातों में ट्रांजेक्शन हुआ, उन बैंकों से संपर्क कर खातों का ब्यौरा लिया। बैंकों से संपर्क कर 16 लाख 56 हजार 600 रु. वापस कराए