हार्दिक गुप्ता, कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस के भडौता रोड से निकली दोनों नदी के बीच में आधा दर्जन मजदूर बीती रात से फसे हुए है। मजदूरों को निकालने के कवायद शुरू हो चुकी है,मौके पर जिले के एसपी कलेक्टर सहित तमाम पुलिस बल मौजूद है। बताया जा रहा है कि मजदूरों को नाव से निकाला जाएगा,नाव भी मौके पर पहुंचने की खबर है।
जैसा कि विदित है कि पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश होने के कारण सिंध नदी में उफान आ गया है। भडौता रोड पर पुल का काम चल रहा है। भडौता रोड पर सिंध नदी दो बार क्रॉस हुई है इस कारण दोनों नदी के बीच सिंध नदी पर पुल बना रही कंपनी के आधा एक मजदूर बीती रात्रि से फंसे हुए है।
मजदूरों के फंसे होने की सूचना शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौर,कोलारस एसडीएम विजय यादव सहित एसडीआरएफ की टीम मौके पहुंच चुकी है। सुरक्षा की दृष्टि ने प्रशासन ने भडौता रोड की दोनो और पुलिस बल तैनात कर दिया है,बताया जा रहा है मजदूर पुल पर काम कर रहे थे रात में अचानक नदी का जलस्तर पर बढ़ गया और पुराने पुल के ऊपर से बहने लगी इस कारण दोनो नदी के बीच में यह मजदूर फस गए है।
भडौता सिंध नदी के पुल निर्माण के कार्य में लगे ओपी कंस्ट्रक्शन कंपनी के 13 मजदूर दोनो सिंध नदी के बीच बने टापू पर फंस गए थे। सुबह जब मजदूर सोकर उठे तो सिंध में उफान आ चुका थो और चारों ओर पानी पानी ही दिखाई दे रहा था। मजदूरों ने किसी तरह अपने अधिकारियों से संपर्क किया और पुल का निर्माण करने वाली कंपनी ने कोलारस प्रशासन को मजदूरो की फंसे होने की सूचना दी। आज सुबह लगभग 10 बजे मजदूरों को नाव की सहायता से सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है। सभी मजदूर स्वास्थ्य है।