SHIVPURI NEWS - करैरा में 12वीं पास चला था मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, OT में भ्रूण हत्या के उपकरण मिले

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में स्वास्थ्य विभाग की आंखे कितनी तंदुरुस्त है इसका उदाहरण स्वयं स्वास्थ्य विभाग ने दिया है कि सालो से चल रहा करैरा में एक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल को 12वीं पास व्यक्ति हैंडल कर रहा था,दर्जनों बार उसकी खबर का प्रकाशन भी हुआ था लेकिन करैरा के बीएमओ को यह अस्पताल नही दिखा और ना ही उसके खिलाफ प्रकाशित खबरे लेकिन सीएमएचओ की छापामार कार्रवाई से इस अस्पताल की पोल खुल गई,बीएमओ करैरा की कार्यप्रणाली भी बहार आ गई हालांकि वह भी इस छापामार कार्यवाही मे शामिल थे,लेकिन सबसे खास बात यह है कि अभी तक बीएमओ ने इस अस्पताल पर कार्यवाही क्यो नही की थी,जबकि 2 माह पूर्व इस अस्पताल की जनसुनवाई में शिकायत हुई थी और मामला सुर्खियों में आया था।

करैरा कस्बे में फूटा तालाब के पास न्यू सागर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल पर आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा छापामार कार्यवाही की गई थी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा पवन जैन ने बताया कि अस्पताल रूप से इस अस्पताल को संचालित किये जाने की शिकायत मिली थी। अस्पताल का संचालक डीके प्रजापति से दस्तावेज मांगे गए थे। उनके पास अस्पताल का स्वास्थ्य विभाग में रजिस्ट्रेशन नहीं पाया गया साथ न ही अस्पताल संचालक की कोई अनुमति मिली।

अस्पताल का संचालन पूरी तरह से अवैध रूप से किया जा रहा था। बता दें कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीबीएमओ द्वारा अस्पताल को सील कर दिया है साथ ही इस संबंध में अस्पताल संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के भी निर्देश जारी किए हैं। अस्पताल को सील कर दिया है,बताया जा रहा है कि इस अस्पताल को संचालित करने वाले डायरेक्टर साहब मात्र 12वीं पास है।

इस अस्पताल में बेहोश करने की दवा मिली

बताया जा रहा है कि इस अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर भी था जो सभी उपकरणों से लेस था,संभवत:इस ऑपरेशन में अभी तक सैकड़ों ऑपरेशन किए जा चुके होगें,बहोश करने की दवा भी इस थियेटर में मिली है,इस ओटी में गर्भपात कराने के उपकरण और दवा भी मिली है।