शिवपुरी। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आज शिवपुरी का एक दिवसीय दौरा कार्यक्रम था,इस कार्यक्रम श्री सिंधिया ने कई कार्यक्रमों में भाग लिया वही विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण कार्य प्रथम फेज राशि रुपए 555.41 लाख का भूमिपूजन किया।
ट्रांसपोर्ट नगर में 60 दुकान निर्माण, रैन बसेरा, सार्वजनिक शौचालय, लेवलिंग, रोड एवं नाली निर्माण कार्य किया जाएगा। 71.16 लाख की राशि की 730 मीटर लम्बाई की निर्मित मनियर में लालघाटी गोल टंकी से मनियर नवीन सीसी रोड का लोकार्पण किया।
कायाकल्प योजना अंतर्गत 2.93 करोड़ राशि से शहर के 11 मुख्य मार्गो के नवीनीकरण कार्य का लोकार्पण किया। शहर के 11 मुख्य मार्ग में अग्रसेन चौक से छिब्बर स्कूल तक बिटूमन रोड, गुरुद्वारा चौराहे से नीलगर चौराहे तक बीटी एवं सीसी रोड, सुभाष चौक से इमामबाडा तक बीटी एवं सीसी रोड, विष्णु मंदिर चौराहे से सुभाष पार्क चौक तक बी.टी रोड, लक्ष्मी निवास से कम्युनिटी हॉल तक बीटी रोड, आईटीआई चौराहे से इमामबाडा तक बीटी एवं सीसी रोड, पंजाब नेशनल बैंक से थीम रोड तक बीटी रोड, सुलभ कॉम्प्लेक्स से आर्य समाज मंदिर तक बीटी रोड, सीएमओ कोटा से आनंदपुर ट्रस्ट तक बीटी रोड, पुराने बस स्टैंड से बस स्टैंड पुलिया तक बी.टी रोड, पावर सब स्टेशन से कब्रिस्तान तक बीटी रोड शामिल है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के AHP घटक अंतर्गत कुल 141 ईडब्ल्यूएस आवास का आधिपत्य एवं चाबी वितरण किया।