SHIVPURI NEWS - 108 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस से शराब की तस्करी,पुलिस ने पकड़ी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी की 108 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस में शराब तस्करी करने का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि इस  108 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस का हूटर बजाते हुए जा रहे थे,पुलिस ने इस एंबुलेंस को रोककर तलाशी ली तो इस जननी में से अंग्रेजी और देशी शराब की 15 पेटियां निकली है। यह अवैध शराब मगरौनी से भितरवार क्षेत्र में तस्करी के लिए जा रही थी।

बेलगढा थाना पुलिस ने की कार्यवाही,

108 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस से अवैध शराब तस्करी कर रहे दो लोगों को भितरवार पुलिस अनुविभाग के बेलगढा थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है। 108 जननी एक्सप्रेस के ड्राइवर सुरेंद्र रावत और शराब तस्कर रोशन रावत नामक दोनों व्यक्तियों ने मिलकर मगरोनी जिला शिवपुरी की और से भितरवार खपाने लाई जा रही थी  यह अवैध शराब।  

108 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस शिवपुरी जिला मुख्यालय की बताई जा रही है और इस गाडी के वेंडर का नाम शोएब खान बताया जा रहा है,इस वेंडर की आधा दर्जन गाड़ियां शिवपुरी में जननी के रूप मे चल रही है।