SHIVPURI NEWS - करैरा के बगीचा सरकार मंदिर पर'एक पेड़ मां के नाम', रोपे 101 बरगद के पौधे

Bhopal Samachar

करैरा। बाबा का बाग बगीचा सरकार के भक्तों  द्वारा पौधारोपण अभियान, "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत 101 पौधों का रोपण कर उन्हें पेड़ बनाने का संकल्प लिया जिसमें 70 पौधे बरगद के रोपित किए। इस दौरान आमजनों की सक्रिय सहभागिता रही।

पौधरोपण के लक्ष्य को निर्धारित कर सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप सोनी, विजय विलैया सहित उनकी पूरी टीम ने अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए सभी से समन्वय कर पौधरोपण कराया।
 
पूर्व विधायक जसवंत जाटव ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण एवम् भूमि को हरा भरा करने के लिए वातावरण में पर्याप्त ऑक्सीजन देने वाले वृक्षों को रोपने का अभियान चलाना आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है।

समाज सेवी रवि गोयल ने कहा कि पौधा रोपण का अभियान केवल सरकारी या संस्थाओं का अभियान न होकर आमजन को जोड़कर चलने वाला अभियान हो।
विद्युत ठेकेदार गोपाल पाल ने बताया कि आगे आने वाले समय के लिए व्रक्षारोपण बहुत आवश्यक है, हम सब को मिलकर प्रयास करना चाहिए ।

एक पेड़ मां के नाम अभियान में आज हुए पौध रोपण में एक बात का विशेष ध्यान दिया गया कि अधिक से अधिक पौधे 5-6 फीट हाईट और स्वस्थ पौधे  रोपे गए ,पौधों की देखभाल की भी जिम्मेदारी भी ली। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर निरीक्षक विनोद सिंह छावई, नरवर बी आर सी सी प्रदीप अवस्थी ,एक्सीलेंस स्कूल प्राचार्य अरविंद यादव,नवल सिंह चौहान सुरेश बंधु, रामप्रकाश दुबे उर्फ घसीटा, नरेन्द्र तिवारी, रवि तिवारी, शिक्षक मुकेश शर्मा,श्रीमती मालती पाल,, राजीव सिकरवार ,संजय नीखरा, जितेन्द्र राय,मोनू गोयल ,सत्यप्रकाश नीखरा, जीतेन्द्र श्रीवास्तव (टम्मन सर )सोनू श्रीवास्तव सर ,प्रमोद शर्मा, उत्तम यादव,मनीष सादेले, मोहन गुप्ता ,मोनू श्रीवास्तव, सुरेन्द्र साहू, राजीव गुप्ता,विशाल कुचया, रमाशंकर भार्गव और अन्य सदस्य सहित एक सैकड़ा से अधिक लोगों ने सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाया।