SHIVPURI NEWS - नगर पालिका ने 100 साल पुराना रास्ता बेच दिया, लुहारपुरा में सांप्रदायिक तनाव

Bhopal Samachar

शिवपुरी नगर पालिका के कारण पुरानी शिवपुरी में तनाव की स्थिति बन गई है। नगर पालिका ने 100 साल पुराना आम रास्ता एडवोकेट जितेंद्र कुशवाहा को बेच दिया। अब वह रास्ते पर कंस्ट्रक्शन करना चाहते हैं और इसके कारण इलाके में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बन गई है। आम रास्ते पर कंस्ट्रक्शन का विरोध करने वालों ने आज पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की है। इससे पहले कलेक्टर ने कंस्ट्रक्शन रोकने के निर्देश दिए थे परंतु पार्षद राजू गुर्जर के संरक्षण के चलते कलेक्टर के निर्देशन का उल्लंघन किया गया।

जानकारी के अनुसार बड़ा लुहारपुरा में करीब दो से तीन माह पूर्व एडवोकेट जितेंद्र कुशवाह ने एक प्लाट की रजिस्ट्री नगर पालिका से करवाई है। वह उक्त प्लाट पर निर्माण कार्य करना चाह रहे हैं। इसी निर्माण कार्य को लेकर पखवाड़े भर पूर्व जितेंद्र कुशवाह व गली में रहने वाली कई मुस्लिम परिवारों के बीच विवाद हो गया। हालात यह बने कि पुलिस को दोनों पक्षों पर क्रॉस एफआईआर करनी पड़ी थी।  

राजस्व अमले ने भी प्लाट को विवादित मानकर फिलहाल निर्माण कार्य रोकने की सलाह दी, जिसके बाद यह मामला तत्समय शांत हो गया। इसी क्रम में रविवार की सुबह बिना किसी निराकरण के एक बार फिर जितेंद्र कुशवाह ने उक्त प्लाट पर पर कुछ पुलिसकर्मी और पार्षद राजू गुर्जर खड़े होकर निर्माण कार्य करवा रहे थे।

इसके बाद विवाद बढ़ने लगा तो तहसीलदार सिद्धार्थ शर्मा ने पटवारी रवि गौतम को मौके पर भेजा। रवि गौतम ने एक बार फिर से निर्माण कार्य रुकवा दिया। मुस्लिम परिवारों का कहना है कि यह रास्ता स्टेट काल से है। इस रास्ते पर जबरन अतिक्रमण करके निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। वहीं जितेंद्र कुशवाह व उसके स्वजन का कहना है कि उन्होंने कुछ समय पहले ही नगर पालिका से इस प्लाट की रजिस्ट्री करवाई है।

मौके पर पहुंचे पटवारी रवि गौतम का कहना था कि कलेक्टर साहब के आदेश पर उक्त निर्माण कार्य रूकवा दिया है,निर्माण पक्ष पर नगर पालिका की रजिस्ट्री है,जबकि दूसरा पक्ष इसको आम रास्ता बता रहा है। अब राजस्व और नपा मिलकर सीमाकंन आदि के माध्यम से इस विवाद का निबटारा हो सकता है।

बताया जा रहा है कि रविवार को इस निर्माण को रूकवा दिया गया था लेकिन आज पुन:इस काम को शुरू करा दिया गया इस कारण नाराज लोग आज एसपी आफिस इस मामले की शिकायत करने पहुंचे थे।

शिकायतकर्ता विशाल ने बताया कि हमारे घरों के सामने से शासकीय रास्ता निकला हैं जो कि स्टेटकलीन हैं और हम रहवासी यह रास्ता सार्वजनिक हैं। यह लगभग 50 परिवारों से अधिक लोगों को आना दजाना हैं। इसी रास्ते से वर्षो से  पानी के टैंकर एम्बूलेंस, टैक्सी व अन्य सभी वाहनों के आने जाने के लिए एकमात्र रास्ता हैं।

इस पर बिजली विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी भगवती प्रसाद, जितेन्द्र कुशवाह, विवेक कुशवाह के द्वारा शासकीय रास्ते पर जबरन कब्जा करते हुए भवन निर्माण कराया जा रहा हैं इसके द्वारा शासकीय रास्ता से 50 से अधिक परिवारों का आना जाना हैं। उक्त लोगों के पास शासकीय भूमि के पास ही 2 पक्के मकान और दो खाली प्लाट हैं। उक्त् लोगों के द्वारा आम रास्ते को बंद कर दिया जाता हैं जिससे वार्ड के 50 परिवार प्रभावित हो रहे हैं तथा हम उनसे कुछ कहते हैं तो झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं। इसलिए उसे कब्जे को छुड़वाना अति आवश्यक हैं क्योंकि इतने परिवार कहां से जायेगे।