SHIVPURI NEWS - खेत पर बांसों के पीछे छुपा बैठा मिला 10 फीट लंबा सांप, रेस्क्यू किया

Bhopal Samachar

कोलारस। हरिपुर गांव में खेत पर काम करते समय एक 10 फीट लंबा सांप निकल आया। मौके पर मौजूद लोगों ने सांप को पकड़कर सुरक्षित जगह छोड़ दिया गया।गनीमत यह रही इस दौरान सांप ने किसी पर हमला नहीं किया नहीं तो कोई जनहानि भी हो सकती थी।

जानकारी के मुताबिक रामकिशन धाकड़ निवासी हरिपुर ने बताया कि मेरे खेत पर टमाटर लगाने का कार्य मजदूरों द्वारा किया जा रहा था। इसी दौरान खेत पर बने मकान के पीछे बांस रखे हुए थे।जिनको मजदूरों के द्वारा उठाया जा रहा था।इसी दौरान एक मजदूर को बासों में छुपकर बैठा एक सांप दिखाई दिया था। मौके पर मौजूद मजदूरों द्वारा सांप का रेस्क्यू कर सुरक्षित जगह छोड़ दिया गया सांप की लंबाई लगभग 10 फुट थी।