SHIVPURI NEWS - स्कूलों में होगा टी डी टीकाकरण, 10 से 16 साल के बच्चों को लगेगा

Bhopal Samachar

शिवपुरी। टीडी टीकाकरण  डिप्थीरिया जैसे रोग से बचाव के लिए महत्वपूर्ण है। कम उम्र के किशोरों को इन दोनों रोगों का खतरा अधिक होता है। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक  ने मप्र के सभी सिविल सर्जन और जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि 10 से 16 आयु वर्ग के सभी किशोर किशोरियों को यह टीकाकरण शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए।

राज्य में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 10 से 16 वर्ष के किशोर किशोरियों को टीडी वैक्सीन की दो खुराक से आच्छादित किये जाने के संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने जरूरी निर्देश दिये हैं। निर्देश में टेटनस व डिप्थेरिया जैसे गंभीर रोगों से बचाव के लिए किशोर किशोरियों को टीडी वैक्सीन की दो खुराक से आच्छादित अपेक्षानुरूप नहीं होने को लेकर इसे सुदृढ़ करने को कहा गया है।


शिवपुरी  जिले में 5, 10 और 16 वर्ष की उम्र के बच्चों को डिप्थीरिया बीमारी से बचाव तथा डीपीटी-5, टी.डी.-10, टी.डी.-16 के कवरेज को बढ़ाने के लिए जिले की समस्त‍ शासकीय शालाओं में डीपीटी अथवा टीडी टीकाकरण 08 अगस्त से शासकीय शालाओं में आयोजित किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन ने बताया कि प्रथम फेस अन्तर्गत शालेय टीकाकरण अभियान 08 अगस्त से प्रति गुरुवार से आयोजित किया जाएगा। यह अभियान आगामी तीन माह अगस्त माह में 08, 22 एवं 29 तारीखों को, माह सितंबर में 12, 19 एवं 26 तारीख में तथा माह अक्टूबर में 3, 10 एवं 24 तारीखों में शासकीय शालाओं में आयोजित होगा।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषीश्वर ने बताया कि शालेय टीकाकरण अभियान हेतु कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। प्रथम फेस में टीडी टीकाकरण अभियान पंजीकृत समस्त शासकीय शालाओं में अध्ययनरत 10 साल (पांचवी कक्षा) एवं 16 साल (ग्यारहवीं कक्षा) के बालक-बालिकाओं को डिप्थीरिया की बीमारी के बचाव हेतु टीडी का टीका लगाया जाएगा, इस हेतु यूविन पोर्टल में पंजीकरण हेतु आधार कार्ड लाना आवश्यक है, अन्य कोई पहचान पत्र मान्य नहीं है।