शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के ग्राम सूंड थाना सिरसौद से हैं जहां रक्षाबंधन के दिन ही एक बुजुर्ग परिवार की झोपड़ी में सिलेंडर फटने से पूरा सामान सहित 1 लाख रुपये जलकर राख हो गये। यह घटना तब की हैं जब बुजुर्ग महिला खाना बनाने झोपड़ी में गई ही थी जैसे ही उसने गैस चाले किया वैसे ही गैस में आग लग गई और जैसे ही महिला झोपड़ी से बाहर हुई वैसे ही सिलेंडर फट गया। तभी ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को फोन करके बुलाया,लेकिन वह 1 घंटे बाद आई तब तक पूरा सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार निवासी ग्राम सूड थाना सिरसौद के रहने वाले गुंटू जाटव पुत्र भोंदू जाटव उम्र 60 साल ने बताया कि में 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन ही सिलेंडर भरवाने के लिए शिवपुरी गया था। और में शाम तक शिवपुरी से वापस लौटकर घर आ गया था तभी उसी रात 8 बजे मेरी पत्नी खाना बनाने के लिए झोपड़ी के अंदर गई ही थी।
तभी उसने जैसे ही गैस चालू किया वैसे ही सिलेंडर में आग लग गई उस आग को देखकर मेरी पत्नी झोपड़ी से बाहर निकल गई थी जैसे ही मेरी पत्नी झोपडी से बाहर निकली वैसे ही सिलेंडर फट गया। और झोपडी में रखा घर गृहस्ती का सामान पूरा जलकर राख हो गया। साथ ही घर में रखे 1 लाख रुपये केस भी जलकर राख हो गये।
जिसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत ही फायर ब्रिगेड को फोन करके बुलाया,लेकिन वह 1 घंटे बाद पहुंची,तब तक 15 मिनट में पूरा सामान जलकर राख हो गया। जिसके बाद बुजुर्ग पति-पत्नी रोने लगे। जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को समझाइश दी की जो होना था वो तो हो ही गया अब खुद को कोसने से क्या होगा सब ठीक हो जायेगा।