शिवपुरी। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के तेंदुआ थाना सीमा में आने वाले गांव में निवास करने वाले एक युवक की मौत बारिश के कारण हो गई वही दो घायल हो गए,बताया जा रहा है कि युवक खेत में काम कर रहे थे तेज बारिश होने लगी और वह पास में बनी एक टपरिया में घुस गए जहां एक लोहे की जाली पर जाकर बैठ गए, टपरिया के ऊपर से निकला बिजली का तार आकर लोहे की जाली पर आ गया,जिससे यह तीनो करंट की चपेट में आ गए,इस घटना में एक युवक की मौत हो गई और 2 युवक घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार निवासी ग्राम सरकंडी थाना तेंदुआ के रहने वाले कल्याण आदिवासी ने बताया कि आज सुबह मैं और मेरा बड़ा भाई मौसम आदिवासी व मेरा दोस्त दीपक आदिवासी मजदूरी करने खैरोना गये हुए थे। तभी अचानक से तेज बारिश होने लगी और तेज बारिश से बचने के लिए हम तीनों पास में बनी टपरिया में लगी लोहे की जाली पर बैठ गये थे।
तभी अचानक से हमारे ऊपर टूटकर एक बिजली का तार गिरा। जिससे मैं और मेरा दोस्त उछलकर दूर पड़े,लेकिन मेरा बड़ा भाई वहीं लोहे की लगी जाली से चिपका रह गया। और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद हम तुरंत ही उसे शिवपुरी के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे,लेकिन डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद अस्पताल चौकी ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। जहां बॉडी का पीएम हो रहा हैं।