शिवपुरी। शिवपुरी जिले की सड़कों पर लगातार हादसों से भरी खबर मिल रही है। पुलिस लगातार जनता को जागरूक कर रही है,लेकिन फिर भी वह बाइक पर हेलमेट नही लगाते इस कारण दुर्घटना के समय यमराज का काम आसान नही होता। काश पिछले 48 घंटे में हुई दुर्घटनाओ में बाइक सवार सिर पर हेलमेट लगाए होते तो 5 मौतों का आंकड़ा नही आता और एक घर से तीन अर्थी उठने जैसा भयानक दृश्य समाज के सामने नही आता है।
ककरवाया चौराहे, पिता के सिर से निकला ट्रक का टायर, बेटा घायल
कोलारस कस्बे के खटीक मोहल्ला के रहने वाला राजू खटीक उम्र 41 साल अपने बेटे छोटू उम्र 18 साल के साथ बाइक पर सवार होकर बैराड़ होते हुए विजयपुर के छिमछिमा मंदिर के पास भेड़ बकरियों से संबंधित काम के लिए जा रहे थे।
इसी दौरान देहात थाना क्षेत्र के फोरलेन हाईवे पर ककरवाया चौराहा के पास उनकी (MP33ML3198) को ट्रक (MP09HH9957) ने रौंद दिया था। हादसे में राजू खटीक के सिर के ऊपर से ट्रक का पहिया गुजर गया था। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। वहीं छोटू इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
दो युवकों की मौत,सिर फटे थे हेलमेट नही थे
शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र का रहने वाला 35 वर्षीय आनंद पुत्र मनीराम लोधी अपने दो साथी बलराम पुत्र पर्वत सिंह लोधी उम्र 34 साल और राजेंद्र पुत्र नारायण जी लोधी उम्र 40 साल के साथ उमरी गांव रहने वाले अपने मामा के घर आज, 11 बजे बाइक पर सवार होकर निकला था।
बताया गया है कि आज बुधवार दोपहर तीनों बाइक पर सवार होकर वापस अपने गांव सिरसौद के लिए रवाना हुए थे। इसी दौरान उनकी बाइक उमरी गांव के बाहर पटेरिया मंदिर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने के बाद खंभे से टकरा गई थी।
घटना में आनंद लोधी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। सूचना के बाद तीनों को मनपुरा के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया था। यहां डॉक्टर ने आनंद लोधी को मृत घोषित कर गंभीर घायल बलराम लोधी और राजेंद्र लोधी को तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। बताया गया है कि राजेंद्र लोधी जिला अस्पताल पहुंचा ही था। लेकिन उपचार शुरू होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बलराम लोधी के पैर फ्रैक्चर हुए हैं।
बताया गया है बलराम दिव्यांग है। भौंती थाना प्रभारी गीतेश शर्मा ने बताया कि इस दुर्घटना में आनंद लोधी और राजेंद्र लोधी की मौत हुई है। घायल बलराम लोधी का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। घटना किन कारणों से घटित हुई, पुलिस इसकी जांच कर रही है,यहा गौर करने वाली बात है युवको की बाइक खंभे से टकरा गई,जिससे उनके सिर फट गए। बाइक सवारो में किसी ने हेलमेट नही पहना था,काश यह हेलमेट पहने होते तो शायद यहां मौत का आकडा घट सकता था।
एक ही परिवार से उठी तीन अर्थी
शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना सीमा मे आने वाले खरई भाट के रहने वाले ठाकुर लाल जाटव उम्र 55 साल उनका भाई जनवेद उम्र 45 साल और जनवेद का बेटा कमर सिंह उम्र 25 साल बाइक से शिवपुरी के लिए निकले थे।
इस दौरान सिटी कोतवाली सीमा में सिंहनिवास गांव के पास शिवपुरी की ओर से आ रही तेज रफ्तार वैन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद ड्राइवर के साथ फरार हो गया। इधर घायल भी करीब आधा घंटे तक सड़क पर ही पड़े रहे थे।
जानकारी में सामने आया कि जनवेद और कमर सिंह, ठाकुर लाल को शिवपुरी जिला अस्पताल लाया गया,जहां उनकी मौत हो गई। इस मामले में एक बाइक पर तीन ओर किसी ने भी हेलमेट नही लगाया,अगर किसी के सिर पर हेलमेट होता तो एक घर से तीन अर्थी नही उठती।