SHIVPURI NEWS - मोहनी सागर बांध की अल्पवर्षा के कारण खोली गई 03 नहरे, पढ़िए क्यों

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले की करैरा विधानसभा के नरवर क्षेत्र में धान की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है। इस क्षेत्र के लगभग 300 गांव के किसान धान की खेती के पौधे रोपण का अभी तक इंतजार कर रहे थे लेकिन इतना पानी नही गिरने के कारण वह निराश थे। करैरा विधायक रमेश खटीक ने किसानों की इस परेशानी को देखते हुए मोहनी सागर बांध की तीन नहरो का आज खुलवा दिया,जिससे किसानों की धान की पौध रोपण हो सकेगी।

विधायक रमेश खटीक ने शिवपुरी कलेक्टर से चर्चा कर मोहनी बांध से निकलने वाली मेन केनाल, दोआब और आर बी सी नहर में पानी छोड़ा जिससे क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर दौड़ी अब किसान अपनी धान फसल की बोनी कर सकेंगे। नहर खोलते समय सिंचाई विभाग के अधिकारी और विधायक प्रतिनिधियों के साथ भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्र के सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

विधायक करैरा रमेश खटीक ने बताया कि नरवर क्षेत्र के किसानों ने धान की पौध तैयार कर ली थी,लेकिन पर्याप्त पानी नही वर्षा इस कारण खेतों में धान की पौध का रोपण नही हो रहा था,लगातार किसान फोन करके इस समस्या से अवगत करा रहे थे और कह रहे थे कि अगर नहर खुल जाएगी तो यह समस्या दूर हो जाऐगी।
 
किसानों का कहना था कि हमरा पौध पर पैसा खर्च हो गया और मजदूर भी बाहर से बुला लिए है अगर समय पर पौध रोपाई नही होगी तो नुकसान होगा। कलेक्टर महोदय से हमने इस विषय पर चर्चा की और उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से बैठक कर मोहनी सागर बांध की तीन नहरे खोलने का निर्णय लिया,आज नहरे खुल गई और पिछले तीन दिन से वर्षा भी हो रही है।