SHIVPURI बिजली कटौती समाचार - शहर के मध्यक्षेत्र में रहेगी 5 घंटे बत्ती गुल

Bhopal Samachar

शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही. डाकबंगला उपकेन्द्र के 11 के.व्ही. जल मंदिर एवं कमलागंज फीडर से संबंधित समस्त क्षेत्रों में 18 अगस्त को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उक्त 11 के.व्ही. जल मंदिर एवं कमलागंज फीडर के बंद रहने से 18 अगस्त को प्रातः 9.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक जल मंदिर के आसपास का क्षेत्र, मीट मार्केट, वर्धमान शोरूम के पीछे, भानु पान वाले की गली, कमलागंज, बैंक कॉलोनी, बाबू क्वाटर, नवग्रह मंदिर के आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।