SHIVPURI के बच्चों ने हरियाणा में नेशनल योग प्रतियोगिता में जीते 18 मेडल

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी मंगलम योग केंद्र के बच्चों ने पलवल हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय योग खेल चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 18 मेडल जीते हैं। शुक्रवार को मंगलम योग केंद्र पर इन सभी प्रतिभागियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

केंद्र के प्रभारी मनीष राठौर ने बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 21 राज्यों की टीमों ने भाग लिया जिसमें सभी आयु वर्गों के लिए मुकाबले निर्धारित थे। मप्र का प्रतिनिधित्व मंगलम योग केंद्र द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में मंगलम की ओर से तीन गोल्ड, पांच रजत एवं दस कांस्य पदक जीते गए।

टीम में मितांशी बाथम, माही दीक्षित, जैनब हुसैन, पूनम वर्मा, ऋतु सोलंकी,नेन्सी सोनी, शिवानी धाकड़, हिमांशी राठौर ने बालिका वर्ग में एवं मनीष गुर्जर, रुद्र गुर्जर, भेषज भार्गव, विशेष शर्मा, अंश दुबे, कृष्ण कुमार, सागर, सागर यादव, तनिष्क ने मेडल प्राप्त किए। शुक्रवार मंगलम योग केंद्र पर समाजसेवी भरत अग्रवाल नारियल वालों एवं भृगुवंशम ट्रस्ट के अध्यक्ष डा. वीके शर्मा ने सभी का माला पहनाकर स्वागत किया। भरत अग्रवाल ने इस उपलब्धि की सराहना करते हुए बच्चों को शुभकामनाएं दी और बताया कि योग भारत की धरती से मानवता के लिए सबसे अमूल्य भेंट हैं।

आज पूरी दुनिया इसे अपना रही है। उन्होंने भरोसा जताया कि मंगलम के बच्चे भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर बीआरसी अंगद सिंह तोमर, मंगलम सचिव राजेन्द्र मजेजी, समेत अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे।