मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के दौरान 9 सेक्टर के इंडस्ट्री प्रमुखों ने ग्वालियर-चंबल रीजन में अपने उद्योग लाने की दिलचस्पी दिखाई है। इस कॉन्क्लेव में केंद्रीय मंत्री एवं शिवपुरी के भाग्य विधाता श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्य रूप से शामिल थे। उनके कहने पर अडानी ग्रुप ने गुना में सीमेंट और शिवपुरी में बारूद की फैक्ट्री लगाने का ऐलान किया है।
केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गोदरेज कंपनी से ग्वालियर में साढ़े 400 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करवाया। करण अडाणी ने कहा, अडाणी ग्रुप गुना में 2 मिलियन टन सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट और शिवपुरी में डिफेंस के सेक्टर में इन्वेस्ट करने जा रहा है। ये इन्वेस्टमेंट 3500 करोड़ का होगा। इससे 3500 लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने यह नहीं बताया कि, 3500 में से गुना में कितने लोगों को और शिवपुरी में कितने लोगों को रोजगार मिलेगा।