इस्लामी धार्मिक शिक्षा के संस्थान जिन्हें भारत में मदरसा कहते हैं। मध्य प्रदेश में हिंदू बच्चों का एडमिशन देकर पढ़ाया जा रहा था। निर्धन एवं अशिक्षित माता-पिता के बच्चों को एडमिशन दिया जा रहा था। पेरेंट्स को लगता था कि हमारा बच्चा स्कूल जा रहा है। पिछले दिनों इस बात पर डिबेट शुरू हुई और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा इस मुद्दे को डिबेट से आगे ले गए। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से इस मामले में हस्तक्षेप का अनुरोध किया और पिछले दिनों कैबिनेट की मीटिंग में पूरी मंत्री परिषद ने एक राय होकर मदरसों में हिंदू बच्चों के एडमिशन पर प्रतिबंध लगा दिया है।