HDFC बैंक के कर्मचारी के घर से बाइक चोरी, CCTV में कैद - SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के बदरवास के रहने वाले एच डी एफ सी बैंक के कर्मचारी कि है जहां युवक के घर के बाहर से कल रात को चोर बाइक लेकर फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार ज्ञानेंद्र सिंह पुत्र रामस्वरूप सिंह गुर्जर निवासी ग्राम डबका जिला ग्वालियर हाल निवासी बदरवास हीरो शोरूम के पीछे ने बताया कि वह बदरवास में किराये का मकान लेकर एच डी एफ सी बैंक में काम करते है कल रात मेरे घर के आगे से लगभग 3 बजे मेरी स्पेलेन्डर बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नं. MP07MQ6110 और इंजन नं. 19957 चेचिस नं. 13678 है। वह चोरी हो गई जब आस पास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो एक चोर मेरी बाइक का लाक तोड मेरी बाइक ले जाते हुए नजर आया।