सुरेंद्र की मांग पर CM का आदेश और विशेष अभियान का ऐलान - SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
यदि कोई व्यक्ति एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचा दे, और डॉक्टर कंफर्म करें कि यदि आप नही लाते तो मृत्यु हो जाती। तब ऐसे व्यक्ति को हीरो कहा जाता है। यदि वह व्यक्ति अत्यंत जटिल यातायात की कठिनाइयों से संघर्ष करता हुआ घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचा दे, तो उसे सुपर हीरो कहते हैं, लेकिन यदि कोई व्यक्ति उस कारण को ही खत्म कर दे जिसके होने से एक्सीडेंट होते हैं तो उसके लिए कोई ताली नहीं बजाता, क्योंकि लोग समझ ही नहीं पाते कि उसने कितना बड़ा काम कर दिया है। 

आज कुछ ऐसा ही प्रसंग उपस्थित हुआ है। सड़क पर आवारा पशुओं के कारण हर रोज एक्सीडेंट होते हैं। भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री सुरेंद्र शर्मा ने इस समस्या को खत्म करने के लिए प्रयास शुरू किया। दिनांक 10 जुलाई को उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा और आज 17 जुलाई को सरकार द्वारा सड़कों पर से आवारा मवेशी को हटाने के लिए विशेष अभियान का ऐलान कर दिया गया है।