जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीज का मोबाईल पर्स चोरी,गार्ड पर संदेह

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीज का मोबाइल और पर्स चोरी होने का मामला सामने आया है। मरीज ने इस मामले को लेकर कोतवाली में आवेदन भी दिया है। अस्पताल में सुरक्षा के लिए एक कंपनी के गार्ड रखे हुए है लेकिन फिर भी अस्पताल से लगातार चोरी होने की घटनाएं हो रही है। मरीज ने अपने मोबाइल और पर्स चोरी होने का संदेह वहां पर तैनात सुरक्षा कर्मियों पर ही किया है।


सोबरन सिंह रावत पुत्र श्री रामसिंह रावत निवासी नवाब साहब रोड चन्द्रा कॉलोनी ने बताया कि वह 23 अगस्त से अस्पताल के मेडिकल वार्ड में भर्ती था सुबह 5 बजे सोवरन ने उठकर देखा तो उसका रेवलमी कंपनी का मोबाइल गायब था,उसने पास में भर्ती मरीज के अटेंडर से मोबाइल लेकर अपने नंबर 9981672266 पर कॉल किया तो मोबाइल बंद आ रहा था।

सोवरन ने बताया कि बिस्तर के पास ही मेरा पर्स भी रखा था वह भी गायब थो इस पर्स में मेरा आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड व नगदी 1800 रुपये रखे थे। मरीज ने इस मामले को लेकर अपना आवेदन दिया है। बताया जा रहा है कि सेडमेप कंपनी पर अस्पताल के सुरक्षा की जिम्मेदारी है,सुरक्षा के नाम पर अस्पताल में सुरक्षा गार्ड है लेकिन इसके बावजूद भी मरीजो के सामान की चोरी होने की खबर अक्सर आती रहती है।