शिवपुरी। शिवपुरी शहर की पोहरी रोड पर एमएम हॉस्पिटल के पास अपने आप को आधुनिक और एडवांस कहलाने वाली पैथोलॉजी Advance Imaging DIagnostic center ने एक मरीज को जांच में एचआईवी (HIV) पॉजिटिव कर और जांच के 2500 रुपए भी ले लिए,जब मरीज ने 03 माह बाद अपनी जांच कराई तो दूसरी पैथोलॉजी पर एचआईवी (HIV) नेगेटिव करार दे दिया। मरीज के एचआईवी पॉजिटिव आने के बाद राहत की सांस ली लेकिन वह 3 माह तक मानसिक तनाव में गुजरा,उसकी भरपाई की शिकायत उसने कलेक्टर शिवपुरी और जिला स्वास्थ्य अधिकारी से कर दी।
अब इस मामले में कलेक्टर शिवपुरी से उम्मीद है क्योंकि जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन की तो नजरे कमजोर है उन्हें शहर में झोलाछाप डॉक्टर नही दिखते वही दूसरी ओर उनकी नजर महाभारत वाले संजय की भी है क्योंकि सीएमएचओ साहब को खोड क्षेत्र में जंगल वाले गांव वीरा मे झोलाछाप दिख जाते है।
एडवांस पेथोलोजी लेब ने किया मरीज को एचआईवी (HIV) पॉजिटिव
शिवपुरी जिले की बदरवास तहसील के ग्राम दादूखेड़ी निवासी मिथिलेश उम्र 51 साल पुत्र बाबूलाल परिहार, का बीते 2 मई को गुना में बाइकों के टकराने से उनके पैर में गंभीर चोट आ गई थी। इलाज के लिए शिवपुरी के एक निजी हॉस्पिटल में मिथलेश को दिखाया, तो अस्पताल वालों ने कहा कि आयुष्मान के माध्यम से ऑपरेशन हो जाएगा,ऑपरेशन से पूर्व मिथलेश की जांच एडवांस पैथोलॉजी पर कराई गई जिसमें उसकी जांच रिर्पोट एचआईवी पॉजिटिव आई। इसके बाद मिथलेश का ऑपरेशन किया गया। मिथलेश के पैर का ऑपरेशन होने बाद मिथलेश को अस्पताल से रिलीज कर दिया।
तीन माह बाद पैर में सूजन
मिथलेश ने अपने शिकायती आवेदन में बताया कि तीन माह बाद उसके पैर में सूजन आ गई,इस कारण डॉक्टरों ने जांच कराने की सलाह दी। जब उसने पुन:अपनी जांच संजीव पैथोलॉजी पर कराई तो उसकी जांच में एचआईवी निगेटिव निकला। मिथलेश का कहना है एडवांस पैथोलॉजी ने मुझे एचआईवी पॉजिटिव कर दिया इस कारण मेरे ऑपरेशन में खर्चा अधिक आया। अस्पताल प्रबंधन ने मिथलेश से कहा कि एचआईवी पॉजिटिव हो इसलिए ऑपरेशन के लिए अलग से औजार और डॉक्टर की आपरेशन किट खरीदनी होगी। इस कारण मिथलेश का इलाज का खर्चा अधिक हुआ।
रिकार्ड में नेगेटिव है
तीन माह पूर्व की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी या नहीं, यह मेरी जानकारी में नहीं है, मैं रिपोर्ट देखकर ही बता पाऊंगा। हमारे रिकार्ड में तो मिथिलेश परिहार की रिपोर्ट नेगेटिव दर्ज है। आशान अली, संचालक एडवांस पैथोलॉजी
हम करवाएंगे जांच
मेरे पास शिकायत आई है, जिसमें मरीज को एचआईवी पॉजिटिव बता दिया गया था। हम इस मामले की जांच कराएंगे, ताकि फिर किसी मरीज के साथ इस तरह की कोई हरकत न हो। रविंद्र कुमार चौधरी, कलेक्टर