सेंट्रल एकेडमी स्कूल की वैन में आग लगने से फंसे स्कूल में 150 बच्चे, निकाला गया - SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar

करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के सीहोर कस्बे में स्थित सेंट्रल अकेडमी स्कूल के आगे खड़ी वेन में अचानक आग भडक गई। इस कारण स्कूल में लगभग 150 बच्चे फस गए। स्कूल थाने से मात्र 300 मीटर की दूरी पर था इसलिए सीहोर थाना प्रभारी राघवेन्द्र सिंह यादव तत्काल मय फोर्स के स्कूल पहुंच गए और सबसे पहले ग्रामीणों की मदद से स्कूल के पीछे वाली 7 फुट एक दीवार से बच्चों को सुरक्षित बहार निकला,उसके बाद स्कूल के बहार खडी वेन की आग पर काबू पाया गया।

जानकारी के मुताबिक करैरा अनुविभाग के सीहोर कस्बे में संचालित सेंट्रल एकेडमी स्कूल के आगे खड़ी वैन में शुक्रवार की दोपहर 2 बजे अचानक आग लग गई। गाड़ी की हालत देखकर स्पष्ट हो रहा है कि गैस रिफिलिंग के वक्त आग लगी है। आग लगने के बाद स्कूल प्रबंधन व गाड़ी चालक मौके से भाग खड़ा हुआ। स्कूल गेट पर वैन में आग की लपटें देख बच्चे और स्टाफ दहशत में आ गया।

आगजनी की सूचना किसी ने सीहोर थाने पर दे दी। थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह यादव पुलिस फ के साथ तुरंत घटना स्थल पहुंचे और तीन-चार ग्रामीणों की मदद से सबसे पहले एक-एक करके सारे बच्चों को पिछली दीवार से उतारकर सुरक्षित निकाल लिया। उसके बाद वैन आग की लपटों में घिरी वैन की आग बुझाने के प्रयास शुरू किए।

आग बुझाने की ट्रेनिंग लेकर आए युवक को बुलाया

कस्बे में संचालित गैस एजेंसी पर संपर्क किया। बाहर से ट्रेनिंग लेकर आए युवक को मौके पर बुलवाया। युक्क किट पहनकर आग बुझाने पहुंचा। अग्निशमन यंत्र से युवक ने जलती वैन की आग बुझा दी। युवक ने बताया कि आग लगने के करीब 1 घंटे बाद ही सिलेंडर फटता है। वैन में आग लगे करीब 20 मिनट ही हुए थे।

स्कूल संचालक व गाड़ी चालक सामने नहीं आए

वैन में आग लगने की घटना के बाद सेंट्रल अकेडमी स्कूल संचालक प्रशांत पाठक सामने नहीं आए। वहीं वैन चालक भी गायब हो गया। जिस वैन में आगजनी की घटना हुई है उस बैन का कलर सफेद था, जबकि स्कूल की गाड़ियां पीले रंग में संचालित होती हैं। स्कूल वैन में सुरक्षा मानकों की अनदेखी स्कूल संचालक व गाड़ी मालिक को भारी पड़ सकती है।

जांच में पता चलेगा कि आग कैसे लगी

स्कूल में काम करने वाली महिला की सूचना पर आगजनी कायम कर ली है। विवेचना में पता चलेगा कि आग कैसे लगी। घटना की सूचना लगते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर सबसे पहले बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। 
राघवेंद्र सिंह यादव, थाना प्रभारी, पुलिस थाना सीहोर

बच्चों की सुरक्षा में चूक हुई है, इसे गंभीरता से लेंगे

सीहोर के निजी स्कूल की वैन में आग कैसे लगी, इस मामले को लेकर जांच करने मैं स्वयं जाऊंगा। स्कूल को मान्यता किस आधार पर दी गई थी, उसकी भी जांच करेंगे। बच्चों की सुरक्षा में चूक हुई है, इसे गंभीरता से लेंगे। स्कूली बच्चों को लेकर 18 जुलाई को भी हम बैठक ले चुके हैं। - दफेदार सिंह सिकरवार, डीपीसी, जिला शिक्षा केंद्र शिवपुरी