शिवपुरी जिले में अनेक स्वतंत्रता सेनानियों भाग लिया है।चिंटू लाल बंसल जी का नाम भी उन्हीं में से एक है।इनका जन्म 27 दिसंबर 1999 ई. में हुआ था। इनका निवास स्थान सदर बाजार शिवपुरी में था।चिंटू लाल बंसल जी ने साइमन कमीशन का विरोध करते हुएसाइमन कमीशन विरोधी आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने1942 ई. के भारत छोड़ो आंदोलन में भी सक्रिय रूप् से भाग लिया, जिसके कारण ही उन्हे 3 माह के कारावास की भी सजा हुई थी। आजादी के रजत जयंती के अवसर पर इनको ताम्रपत्र से सम्मानित भी किया गया। 19 मई 1995 ई. कोबंसलजीका देहांत हो गया।