शिवपुरी। पोहरी रोड पर बनने वाले ओवरब्रिज का अब काम शुरू हो चुका है। इस ओवरब्रिज के बन जाने के बाद यहां जाम की स्थिति नहीं बनेगी। शिवपुरी-पोहरी रोड पर ट्रैफिक का लोड अधिक है ऐसे में रेलवे क्रॉसिंग के जब गेट लग जाते है तो लोगो को रेलगाडी के निकलने का इंतजार करना पडता है साथ में जाम के हालत बन जाते है। इस ओवर ब्रिज के बन जाने के बाद यह ट्रैफिक सुचारू रूप से जारी रहेगा वही जाम के हालात नहीं बनेगें।
इस ब्रिज की चौडाई 12 मीटर और लंबाई 750 मीटर लंबाई रहेगी,इस ब्रिज का काम कंपनी को 2025 तक पूरा करना है। इस पुल का 51 मीटर का हिस्सा रेलवे बनाएगा और बाकी 699 मीटर का निर्माण पीडब्ल्यूडी को करना है। इस ब्रिज की कुल लागत 34 करोड़ रुपए होगी। इस पुल के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बीते रोज इसका लेआउट डाला गया है। इस माइनिंग के डलने के बाद पोहरी रोड के दुकानदारों के चेहरे पर कही खुशी कही गम के भाव देखे गए।
यह रहा गम
पोहरी रोड पर बनने वाले ओवरब्रिज का काम शुरू हो गया तथा जितने एरिया तक पुल की चौड़ाई रहेगी, उसकी लाइनिंग डालकर चिह्नित कर दिया। अभी तक तो आसपास के दुकानदार कयास लगा रहे थे, लेकिन जब लाइनिंग डाली गई तो उनके चेहरों पर निराशा आ गई, क्योंकि सफेद चूने की लाइन उनकी दुकान से महज 4 फीट दूर ही डाली गई है। यानि ब्रिज का पिलर वहां तक आएगा, ऐसे में दुकानदार को निकलने के लिए ही रास्ता रह जाएगा। महानगरों की तर्ज पर चौड़े पिलरों पर पुल का स्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा, लेकिन पुल के नीचे आने वाला मार्केट तो आसपास की कॉलोनी वालों के लिए ही रह जाएगा। इसमें सड़क के दोनों तरफ लगभग एक सैकड़ा छोटी-बड़ी दुकानें हैं। इसमें रेलवे क्रॉसिंग के दूसरी तरफ अभी हाल ही में बनाए 'गए डुप्लेक्स व एक मैरिज गार्डन के रेट भी इस लाइनिंग के बाद स्वतः ही कम हो गए।
साइड में होगी सकरी सर्विस रोड
जिस तरह आगरा जैसे महानगर में पुल के पास से सकरी सर्विस लाइन डाली गई है, तथा पुल के पिलर के नीचे भी इतनी जगह निकल आती है कि कई फुटपाथी दुकानदार भी बैठ जाते हैं। तथा वाहनों की आवाजाही भी पुल के नीचे से हो सकेगी। सड़क के दोनों तरफ रहने वालों के लिए दोनों साइड में सर्विस लाइन रहेगी, जो पुल के शुरू होने व आखिरी छोर पर पुल से भी जुड़ी रहेगी।
जिनकी दुकानें पुल से पहले,वे खुश
इस रोड पर पोहरी नाके से लेकर रेलवे क्रॉसिंग तक सड़क के दोनों ओर लगभग 250 दुकानें हैं, जिसमें दूध से लेकर फल-सब्जी व हर आवश्यक चीज मिल जाती है। चूंकि पुल के नीचे आने की वजह से अब उन दुकानों पर वह ग्राहक खरीदारी करने नहीं जाएगा, जिसे पुल के उस पर जाना है। वो पुल से पहले ही यानि बस स्टैंड व पोहरी नाके के बीच स्थित डेढ़ सैकड़ा दुकानों पर ही वो सामान खरीदकर निकल जाएगा। जिसके चलते यह डेढ़ सैकड़ा दुकानदार खुश है।
शिवपुरी-पोहरी मार्ग पर शिवपुरी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज की मांग वर्षों से उठ रही थी। यह मार्ग श्योपुर, राजस्थान, विजयपुर, सबलगढ, मुरैना को जोड़ता है। इसके चलते इस मार्ग पर भारी ट्रेफिक रहता है साथ ही रेलवे लाइन की दूसरी ओर स्कूल और कई कालोनियां भी हैं। जिससे चलते इस मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग होने की वजह से जाम के हालात अक्सर बनते रहते है। लेकिन अब इस आरओबी का निर्माण शुरू हो चुका है जिससे आमजन को जाम से मुक्ति मिलेगी।
बता दें कि आज से चार साल पहले इसी ओवर ब्रिज बनवाने की बात तात्कालीन PWD राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ के द्वारा कही गई थी। उसके द्वारा कहा गया था कि शिवपुरी शहर के लिए नए आरओबी निर्माण के लिए सर्वे का काम कराया जा चुका है। लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण संभाग ग्वालियर ने आरओबी की अनुमानित लागत 32 करोड़ 39 लाख 40 हजार रुपए आंकी थी। इस ओवर ब्रिज बनाने की घोषणा के इसका भूमि पूजन के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीते 15 मार्च को किया था।