शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के जिला अस्पताल से मिल रही है जहां बीते सोमवार की सुबह एक महिला अपने पति के साथ खेतों में कीटनाशक दवा का छिड़काव करने के लिए गई थी तभी कीटनाशक दवा का छिड़काव करते समय दवा महिला के मुंह में चली गई, जिससे तबीयत बिगड़ गई तथा वहीं बेहोश हो कर गिर गई जिसके बाद महिला को निजी वाहन से तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार बीना जाटव पत्नी राधेश्याम जाटव निवासी ग्राम खरखोर थाना सिरसौद ने बताया की मैं व मेरी पत्नी बीना जाटव बीते सोमवार की सुबह 9 बजे गांव में ही स्थित खेतों में कीटनाशक दवा का छिडकाव करने के लिए गए थे छिड़काव करते समय मेरी पत्नी के मुहं में दवा चली गई,जिससे मेरी पत्नी की तबीयत बिगड़ गई तथा वह बेहोश हो गई जिसके बाद हम तुरंत अपने निजी वाहन की सहायता से उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां उसका उपचार जारी हैं।