शिवपुरी। शिवपुरी जिले के बिजली विभाग ने अपने बकायदादारो की नाम अब सार्वजनिक करना शुरू कर दिए है। इसी क्रम में शहर के बडे बकायादारो के नाम की लिस्ट माधव चौक चौराहे पर एक सूची बनाकर टांग दी है,वही पोहरी में भी जो बिजली का बिल नहीं भरने में परेशान कर रहे है उन लोगो की सूची भी पोहरी में सार्वजनिक कर दी हैं।
शिवपुरी शहर में भी कई उपभोक्ताओं पर लाखों रुपए का बिजली बिल बकाया - है। जिसके चलते बिजली कंपनी ने शहर के हृदय स्थल माधव चौक पर 20 बड़े बकायेदारों के नाम की सूची लटका दी, जिन पर लगभग 1 करोड़ रुपए से अधिक का बिल बकाया है। इनमें मामू पान वाली गली निवासी शिवकुमार शर्मा पर 9.77 लाख रुपए, अवधेश कुमार लोधी केटीएम कॉलेज के पास 8.97 लाख, प्रदीप राठौर पर 8.44 लाख, कपिल अरोरा पर 5.41 लाख, शिवकुमार सिंह पर पदम संभव नेत्र चिकित्सालय 5.08 लाख रुपए सहित कुल 20 बकायादारों पर इसी तरह लाखों रुपए का बिजली बिल बकाया है।
पोहरी क्षेत्र में बिजली बिल वसूलने के लिए विद्युत वितरण कंपनी ने अब एक अनोखा तरीका अपनाया है। यहां पोहरी में जिन लोगों ने बिजली बिलों का लंबे समय से भुगतान नहीं किया है। ऐसे उपभोक्ताओं के नामों की सूची चौराहों पर लगाना शुरू कर दी है।
शनिवार को बिजली कंपनी पोहरी के द्वारा पोहरी के मुख्य चौराहे एवं बिजली कंपनी कार्यालय पर बकायादारों की सूची लगाई गई। जिसमें कई बड़े लोगों के नाम शामिल हैं, जिन पर बिजली बिल के लाखों रुपए बकाया है। जिन 20 लोगों पर 25.80 लाख लगभग राशि बकाया है, ऐसे लोगों के नाम बिजली कंपनी ने अब फ्लेक्स पर लिखवाकर उसे चौराहे पर लगवाया है। जहां आम लोगों की नजर पड़े, अब लोग सूची पर लिखे नामों को रुककर पढ़ रहे हैं।