शिवपुरी। शिवपुरी सिटी कोतवाली सीमा में फतेहपुर क्षेत्र में राजपाल पर हमला करने वाले आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है। पीड़ित का कहना है कि यह सभी आरोपी मेरे पर राजीनामे का दबाव बना रहे है। पीड़ित ने इस मामले को लेकर एसपी शिवपुरी से शिकायत की है।
शिकायतकर्ता राजपाल यादव पुत्र श्री शिवनंदन सिंह यादव निवासी फतेहपुर ने बताया कि आपसी रंजिश के चलते आरोपी पवन धाकड़, मानसिंह धाकड़, उत्तम धाकड़ ने मेरे साथ 28 मई 2024 को रात 10 बजे जब मैं झांसी बंदूक घर रात कि ड्यूटी करने जा रहा था तभी रास्ते में मौका देख आरोपी पवन धाकड़, मानसिंह धाकड़, उत्तम धाकड़ ने मेरे साथ मारपीट कर दी जिससे मैं गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस मामले की शिकायत कोतवाली थाने में भी कि जिसमें 400/2024 धारा 307 323 294 506 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया लेकिन शिकायत के बाद भी आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए तथा अब पवन धाकड़, मानसिंह धाकड़, उत्तम धाकड़ मुझ पर राजीनामा के लिए दबाव बना रहे है व धमकी देकर कहा कि तूने अगर शिकायत वापस नहीं ली तो तुझे व तेरे बच्चों को जान से मार देंगे