नरवर। खबर शिवपुरी जिले के नरवर के ग्राम भीमपुर से हैं जहां एक महिला अपने भाई के घर गई हुई थी तभी रात को सोते समय दो युवक आये और जबरन दोनों ने उसका बालात्कार कर दिया। जिसकी शिकायत लेकर महिला करैरा थाने पहुंची,लेकिन पुलिस ने उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की।
जानकारी के अनुसार निवासी ग्राम भीमपुर थाना नरवर की रहने वाली महिला ने बताया कि मेरे पति की मृत्यु हो चुकी है पीड़िता ने बताया कि 19 जुलाई 2024 को मैं अपने नरवर में अपने भाई के घर गई थी। तभी वहां रात में भाई के घर एक कमरे के बाहर खटिया पर सो रही थी तभी रात को 3 बजे अजय कुशवाह व उसका मामा राजू कुशवाह निवासी नरवर आये। और मुझे दबोच लिया। तथा पहले राजू ने मेरा हाथ पकड़ा और अजय ने मेरा बलात्कार कर दिया।
जिसके बाद अजय ने मुझे पकड़ा और फिर राजू ने मेरा बालात्कार कर दिया। दोनों ने बारी बारी से मेरा बलात्कार किया। दोनों मुझे धमकी देकर गये कि तूने अगर हमारी थाने पर रिपोर्ट की तो तुझे जान से मार देंगे।